'आप सरकार चलाएं, निशांत को सौंपे जेडीयू की कमान', उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश कुमार को सलाह

3 hours ago 1

राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेटे निशांत को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने और जेडीयू का नेतृत्व उन्हें सौंपने का आग्रह किया है. उन्होंने निशांत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नीतीश कुमार से कहा कि पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर उन्हें समय रहते ठोस फैसला लेना चाहिए.

उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, 'नीतीश कुमार समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए इस सच को स्वीकार करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं. सरकार चलाने का उनका लंबा अनुभव है, जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे. फिलहाल राज्य हित में यह अति आवश्यक है. परन्तु पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर समय रहते ठोस फैसला लें. यही उनके दल के हित में है.'

यह भी पढ़ें: 'ना बिजली आएगी, ना बिल', बिहार में नीतीश कुमार के फ्री बिजली ऐलान पर यूपी मंत्री एके शर्मा का तंज

यह भी पढ़ें: बिहार: पटना में युवा कांग्रेस का ‘मेगा रोजगार मेला’, 7000 से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी

आरएलएम प्रमुख ने कहा कि देर हुई तो जेडीयू के लिए नुकसान का कारण बन सकता है. शायद ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कभी हो भी नहीं पाये. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह मेरी ही नहीं स्वयं उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं/नेताओं की राय है. उन्होंने ​कहा, 'मैं जो कुछ कह रहा हूं, जदयू के नेता शायद मुख्यमंत्री से कह नहीं पाएंगे और कुछ लोग कह भी सकते हों, तो वैसे लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाते होंगे.'

बिहार में फिर से बनेगी NDA की सरकार: कुशवाहा

इससे एक दिन पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया था कि बिहार में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनेगी. उन्होंने शनिवार को समस्तीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग पूरी तरह एकजुट है और विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी. उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है.

यह भी पढ़ें: 'मेरा ये मतलब नहीं था...', किसानों पर दिए बयान पर बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने मांगी माफी

फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करना ECI का दायित्व

उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर विपक्षी दलों की आपत्ति को खारिज कर दिया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह चुनाव आयोग का दायित्व है कि कोई भी अवैध वोट ना पड़े. उन्होंने आयोग से आग्रह किया कि मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए जाएं, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से ना हटे. बिहार में हाल में हुईं आपराधिक वारदातों पर कुशवाहा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने इन घटनाओं का संज्ञान लिया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article