प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया है, साथ ही उन्होंने एनडीए के संकल्प पत्र को बिहार के चहुंमुखी विकास और रोजगार के लिए बेहतर बताया.
X

RJD ने कांग्रेस से छीना मुख्यमंत्री पद, बोले पीएम मोदी. (Photo: ITG)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी-कांग्रेस समेत समुचेत महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. और कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर सीएम पद चोरी कर लिया.
पीएम मोदी ने आरा में जनसभा को संबोधित किया है, जहां उन्होंने महागठबंधन के अंदर की खींचतान को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर आरजेडी ने CM पद अपने नाम कर लिया, मुख्यमंत्री पद चोरी कर लिया. कांग्रेस और आर जेडी में घमासान मचा हुआ है. फिर जबरदस्ती कांग्रेस से सीएम उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा कराई गई.
पीएम ने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र सामाजिक न्याय के साथ बिहार के चहुंमुखी विकास की गारंटी है. आरा में उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता-जनार्दन एक बार फिर राज्य में एनडीए सरकार बनाने का मन बना चुकी है. आपके बच्चों का सपना मेरी जिम्मेदारी है. बिहार के लोग इस बार NDA को रिकॉर्ड सीटें देने जा रहे हैं, ये जंगल राज वाले इस बार सबसे करारी हर का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं बिहार की पुरानी पीढ़ी के साथ नई पीढ़ी ने ठान लिया है फिर एक NDA सरकार.
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणा पत्र है दूसरी तरफ इन्होने अपने घोषणा पत्र को लोगों की आंख में धूल झोकने वाला पात्र बना दिया है. हमारा संकल्प है बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा. आने वाले वर्षों में 1 करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया है, ये कैसे होगा इसका प्लान भी जनता के सामने रख दिया गया है.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
---- समाप्त ----

13 hours ago
1






















English (US) ·