'काली मां ढोकला नहीं खातीं...', महुआ मोइत्रा का प्रधानमंत्री मोदी पर तंज

5 hours ago 1

TMC Mahua Moitra on PM Narendra Modi: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे के दौरान दिए गए भाषण को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बंगाल को मतदाताओं को साधने में बहुत देरी हो गई है. 

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने अपनी भाषण की शुरुआत, 'जय मां काली, जय मां दुर्गा' के नारे के साथ किया. यह 'जय श्रीराम' के उनके सामान्य उद्घोष से हटकर था और माना जा रहा है कि यह बंगाल के मतदाताओं को साधने की कोशिश थी.

महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?

महुआ मोईत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'बंगाल के वोटों के लिए मां काली को याद करना अब बहुत देर हो गई है प्रधानमंत्री मोदी. वह ढोकला नहीं खातीं, और कभी खाएंगी भी नहीं'. 

Bit late in the day to start invoking Maa Kali for Bengali votes Hon’ble @narendramodi - she doesn’t eat dhoklas & never will.

— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 19, 2025

महुआ पहले भी दिया था 'भोजन और संस्कृति' पर बयान

महुआ ने भोजन और संस्कृति को लेकर पहले भी कई बयान दिए हैं, जिससे विवाद खड़ा हो चुका है. उन्होंने पहले भी बीजेपी पर 'भोजन की संस्कृति थोपने' का आरोप लगाया है. 

महुआ का कहना है कि बंगाल के कई काली मंदिरों में नॉन-वेज प्रसाद के तौर पर चढ़ाए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

2022 में महुआ ने तब विवाद खड़ा कर दिया था तब जब उन्होंने कहा था कि काली मां मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. इस टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ  एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

बंगाल में अगले साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी रैली की शुरुआत कर दी है. 

2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी पार्टी ने भारी बहुमत से चुनाव जीता था. वहीं बीजेपी 77 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आई. बंगाल के इतिहास में पहली बार हुआ की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी का एक भी कैंडिडेट चुनाव न जीता हो.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article