भाजपा विधायक केतकी सिंह की बेटी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं को एक वीडियो के जरिए कड़ी चेतावनी दी है. यह चेतावनी तब आई जब सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव पर दिए गए केतकी सिंह के बयान को लेकर उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया.
X
बीजेपी विधायक केतकी सिंह की बेटी ने सपा पर बोला हमला (Photo: ITG)
यूपी के बलिया की बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव पर 'टोटी' से लेकर सैफई में 'नाच' तक पर सवाल उठाते हुए तंज कसा. विधायक ने विपक्ष को कमजोर बताते हुए कहा कि उन्हें बादाम खाने की जरूरत है, क्योंकि वे सो-सो कर हमला करते हैं. इस बयान के बाद बलिया से लखनऊ तक राजनीतिक हलचल तेज हो गई. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में केतकी सिंह के आवास के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसपर अब केतकी की बेटी विभावरी सिंह ने तीखा बयान दिया है.
विधायक की बेटी ने दिया करारा जवाब
प्रदर्शन के दौरान विधायक के घर पर हंगामा हुआ, जिसके बाद उनकी नाबालिग बेटी विभावरी सामने आईं. उन्होंने कहा कि आज मेरे घर के सामने बहुत भीड़ आई थी और नारेबाजी कर रही थी क्योंकि मेरी मां ने कल एक बयान दिया था. इन लोगों को लगता है कि वे एक 16 साल की लड़की को डराकर राजनीति कर लेंगे. अगर यही इन लोगों को सरकार में सिखाया गया है तो यह गलत है. देखें वीडियो-
"मां आप लोगों को बीच से फाड़ देंगी"
विभावरी सिंह यहीं नहीं रुकी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग जितना मेरे को डराएंगे, मुझे कुछ नहीं होगा. साथ ही प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी कि अगर आप लोग मेरे ऊपर उंगली भी उठाएंगे तो मां उन लोगों को बीच से फाड़ देंगी.
केतकी सिंह की बेटी ने सपा को चेतावनी देते हुए कहा- "मैं विधायक केतकी सिंह की बेटी हूं. आज हमारे घर के सामने बहुत सारे लोग नारेबाजी कर रहे थे. क्योंकि, कल मेरी मां ने अखिलेश यादव को लेकर एक बयान दे दिया था. इन लोगों को ऐसा लगता है कि ये लोग एक 16 साल की बच्ची को डराकर अपनी राजनीति चमका लेंगे. लेकिन मैं इनको बता दूं कि ये मुझे डरा नहीं पाएंगे. अगर इन लोगों ने मेरे ऊपर उंगली भी उठा दी तो मेरी मां इनको बीच से फाड़ देंगी."
---- समाप्त ----