'बहुत प्यार करती हूं...', शादीशुदा खेसारी संग रिश्ते पर पवन सिंह के फैंस ने उठाए सवाल, आकांक्षा ने दिया जवाब

4 hours ago 1

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकीं आकांक्षा पुरी इन दिनों अपने और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ अफेयर की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों कई हिट म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. इसी वजह से अक्सर दोनों के बीच गहरी दोस्ती और अफेयर की चर्चाएं होती रहती हैं.

शादीशुदा खेसारी संग अफेयर?

गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव शादीशुदा हैं, इसके बावजूद दोनों को कई बार जिम में साथ वर्कआउट करते या फिर कभी कोजी पोज में देखा गया है. इनके क्लोज बॉन्ड को लेकर ना सिर्फ खेसारी के फैंस बल्कि पावर स्टार पवन सिंह के फैंस भी तरह-तरह की बातें करते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं.

आकांक्षा ने क्या दिया जवाब?

इन्हीं चर्चाओं पर खुद आकांक्षा पुरी ने अपनी बात रखी है. आकांक्षा ने टेली टॉक इंडिया से बातचीत में साफ शब्दों में कहा कि- खेसारी मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं, मेरे दिल के बहुत करीब हैं और हमेशा रहेंगे. किसी के भी फैंस कुछ भी बोलें मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है. एक आर्टिस्ट होने के नाते मैं दूसरे आर्टिस्ट की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. और जहां दोस्ती की बात आती है उनके साथ रिश्ता सिर्फ मेरे काम का नहीं उससे बहुत पहले से है. 

आकांक्षा को है खेसारी से प्यार?

आकांक्षा ने अपना इज्जत से भरा प्यार कुबूल करते हुए कहा कि- ये रिश्ता हमेशा रहेगा और दोस्तों में तो मजाक-मस्ती चलती है. उनके (पवन सिंह) के फैंस क्या बोलते हैं, उनकी मर्जी है. लेकिन खेसारी जी से मैं बहुत प्यार करती हूं, एक आर्टिस्ट के तौर पर और हमेशा करूंगी. वो मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं.  

आकांक्षा-खेसारी के सुपरहिट गाने

आकांक्षा के इस बयान से साफ है कि उनके और खेसारी लाल यादव के बीच गहरी दोस्ती है जो अफवाहों से ऊपर है. आकांक्षा ने बिना झिझक अपने दिल की बात सबके सामने रख दी और साफ किया कि उनके लिए रिश्ते की नींव रिस्पेक्ट और दोस्ती पर टिकी है.

बता दें, आकांक्षा और खेसारी ने सरसों के तेलवा, अहिरान, बदनाम तेहरा से, लोहा गरम, जान मरता जैसे सुपरहिट गानें दिए हैं. आकांक्षा इससे पहले बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जहां वो जैद हदीद संग लिपलॉक को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article