'भविष्य के चैम्पियंस को प्रेरणा देगी ये जीत', PM मोदी ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई

8 hours ago 1

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पहली बार इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर खिताब जीत लिया है. पीएम मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय बेटियों का यह शानदार प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल में शेफाली वर्मा के 87 रन, दीप्ति शर्मा के 58 रन और फिर दीप्ति के 5 विकेट ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

X

 ITG)

फाइनल मैच में दीप्ति शर्मा के 58 रन और फिर दीप्ति के 5 विकेट ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. (Photo: ITG)

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है और साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की बेटियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ये जीत आने वाली पीढ़ियों को खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article