वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2016 की जीत को अपने करियर का सबसे यादगार पल बताया है. उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने मेज़बान भारत को चौंकाते हुए 193 रनों का लक्ष्य हासिल किया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. रसेल ने उस मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 43 रन (20 गेंद) बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. उन्होंने विजयी रन भी बनाए थे. गेंदबाज़ी में भी रसेल ने योगदान दिया और अजिंक्य रहाणे को 40 रन पर आउट किया. हाल ही में क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को दिए इंटरव्यू में रसेल ने इस ऐतिहासिक जीत को अपने करियर का सबसे बेहतरीन पल करार दिया.
क्या बोले आंद्रे रसेल
रसेल ने कहा, 'बिलकुल, 2016 वर्ल्ड कप, भारत के खिलाफ उसके घर में सेमीफाइनल मेरा सबसे खास पल था, जहां मैंने और लेंडल सिमंस ने टीम को जीत दिलाई. शुरुआत भी बाकी बल्लेबाज़ों ने अच्छी दी थी. रसेल ने बताया कि उस मैच में भारत के घरेलू दर्शकों का दबाव तो था, लेकिन विकेट बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल था और ड्रेसिंग रूम में सभी को पूरा विश्वास था कि इस स्कोर को चेज़ किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आंद्रे रसेल ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, AUS के खिलाफ जमैका में खेलेंगे अपना आखिरी मैच
उन्होंने कहा कि भारत में 190+ का लक्ष्य चेज़ करना, वो भी तब जब पूरा स्टेडियम भारत को सपोर्ट कर रहा था, थोड़ा दबाव था. लेकिन विकेट शानदार था, ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास था और आने वाले बल्लेबाज़ों की ताकत भी थी. इससे मुझे स्वतंत्रता और आत्मविश्वास मिला कि मैं खुलकर खेलूं और जो भूमिका मुझे मिली, वो निभा सकूं.
रसेल का विराट पर छक्का और वर्ल्ड कप जीत
वेस्टइंडीज ने 193 रनों का लक्ष्य 19.4 ओवर में हासिल कर लिया था. मैच का अंत आंद्रे रसेल ने विराट कोहली की गेंद पर डीप मिडविकेट पर विशाल छक्का लगाकर किया. उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स (52 रन, 36 गेंद) और लेंडल सिमंस (नाबाद 82 रन, 51 गेंद) ने भी शानदार योगदान दिया और तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की.
भारत को हराने के बाद वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब भी जीता, जिसमें कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाकर जीत दिलाई. यह वेस्टइंडीज का दूसरा T20 वर्ल्ड कप खिताब था.
रसेल, जो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो T20I के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी में हैं, के लिए यह क्षण हमेशा खास रहेगा.
---- समाप्त ----