Rahul Gandhi on Donald Trump claims: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी घटने का बदला पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करके ले लिया. दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हुई. दावा किया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाई.
इसके बाद ट्रंप ने कई बार अपने दावा को दोहराया कि अमेरिकी की वजह से पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर हुई. ट्रंप ने शुक्रवार को अब कहा है कि इस युद्ध के दौरान पांच लड़ाकू विमान गिराए गए. हालांकि, ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि किस देश के लड़ाकू विमान गिरे हैं.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछे सवाल
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है. राहुल ने पूछा, 'मोदी जी, 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक है!'
बता दें कि पाकिस्तान ने भी कई बार दावा किया है कि इस युद्ध के दौरान उसने भारत के लड़ाकू विमानों को गिराया है. हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा ख़ारिज किया है.
बीजेपी ने राहुल गांधी पर बोला हमला
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी से लड़ाकू विमान को नुक़सान पहुंचने के सवाल पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: '10 साल से मेरे Brother In-Law के पीछे पड़ी है ED...', रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई पर बोले राहुल गांधी
मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, 'राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है. ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पांच जहाज़ भारत के थे. फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने? क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है? सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक उबरा नहीं है… लेकिन दर्द राहुल गांधी को हो रहा है! जब भी देश की सेना दुश्मन को सबक सिखाती है, तब कांग्रेस को मिर्ची लगती है. भारत विरोध अब कांग्रेस की आदत नहीं, पहचान बन चुका है. राहुल गांधी बताएं — क्या वह भारतीय हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता?
राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है।
ट्रंप ने अपने बयान में न तो भारत का नाम लिया, न ही यह कहा कि वे पाँच जहाज़ भारत के थे।
फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने?
क्या उन्हें अपने देश से ज़्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है?… https://t.co/73zeu06RGM
भारत के सीडीएस ने पाकिस्तान के दावे पर क्या कहा था?
मई महीने में ब्लूमबर्ग टीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के सैन्य संघर्ष के दौरान छह विमानों को नुक़सान पहुंचने के पाकिस्तान के दावे को सिरे से ख़ारिज कर दिया था.
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ?
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुक़सान हुआ. LoC पर होने वाली गोलाबारी के दौरान कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया. आईएएफ वायु हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी, जिनमें IC‑814 हाईजैक और पुलवामा हमले के योजनाकार शामिल थे, को प्रभावी रूप से समाप्त किया गया. पाकिस्तानी एयरफोर्स के लगभग 20 फीसदी इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कर दिया गया. प्रमुख एयरबेस जैसे रहीम यार खान, भोलारी, सरगोधा, मुशफ, सुक्कुर, जैकोबाबाद, नूर खान को काफी नुक़सान पहुंचा. साथ ही कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया.
---- समाप्त ----