'वो शाहरुख हैं, कुछ भी कर सकते हैं...', SRK के लिए जूही की खास बर्थडे विश

13 hours ago 1

सुपरस्टार शाहरुख खान अपना 60वां बर्थेड सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैन्स का हुजूम, 'मन्नत' के बाहर उमड़ पड़ा है. हर कोई शाहरुख की एक झलक पाने के लिए तरस रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के चाहने वाले भी शाहरुख को बधाई दे रहे हैं. जूही चावला ने भी SRK के लिए खास पोस्ट लिखी है.

X

 Instagram/@manishmalhotra)

जूही चावला ने किया शाहरुख खान को बर्थडे विश (Credit: Instagram/@manishmalhotra)

शाहरुख खान, अपना 60वां बर्थडे फैन्स, चाहने वालों, फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के साथ धूमधाम से मना रहे हैं. हर कोई उनपर प्यार लुटा रहा है. दुआ दे रहा है. को-स्टार जूही चावला ने भी शाहरुख को बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि शाहरुख खान कुछ भी कर सकते हैं. किसी को भी कुछ भी करने के लिए कन्विन्स कर सकते हैं. और वो ये खुद के साथ होते देख चुकी हैं. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article