5 दिन में ₹13000Cr की कमाई... रिलायंस-TCS सब पीछे, इस बैंक ने दिखाया दम

4 hours ago 1

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कुछ समय से भारी उतार-चढ़ाव और सुस्ती का माहौल देखने को मिल रहा है और बीता सप्ताह भी शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए अच्छा नहीं रहा. रिलायंस (Reliance), टीसीएस (TCS) से लेकर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) तक तमाम दिग्गज कंपनियों को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा. हालांकि, इस बीच देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई कराई और महज पांच कारोबारी दिनों में है उन्होंने 13000 करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले.  

छह कंपनियों का घाटा, 4 को फायदा
बीते सप्ताह शेयर बाजार में सुस्ती के चलते बॉम्बे स्टॉॉ एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) 742.74 अंक या 0.90% की गिरावट में रहा. इस बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट आई और मार्केट कैप के लिहाज से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से छह को घाटा उठाना पड़ा और उनके 94,433.12 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए, जबकि चार कंपनियों ने गिरते हुए बाजार में भी निवेशकों को तगड़ा कमाई कराने का काम किया. इनमें SBI, Bajaj Finance, ICICI Bank और LIC शामिल रहीं.

TCS-RIL को सबसे ज्यादा घाटा
सबसे ज्यादा नुकसान उठाने के मामले में टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टीसीएस सबसे आगे रही. TCS Market Cap पांच दिन में ही 27,334.65 करोड़ रुपये कम होकर 11.54 लाख करोड़ रुपये रह गया. दूसरे नंबर पर देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. RIL Market Cap 24,358.45 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 19.98 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. HDFC Bank की मार्केट वैल्यू में 20,051.59 करोड़ रुपये की कमी आई और ये घटकर 15 लाख करोड़ रुपये रह गई. 

अपने निवेशकों को घाटा कराने वाली अन्य कंपनियों की बात करें, तो टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल भी इसमें शामिल हैं. Bharti Airtel MCap 11,888.89 करोड़ की गिरावट के साथ 10.83 लाख करोड़ रुपये, HUL Market Cap 7,330.72 करोड़ की कमी के साथ घटकर 5.84 लाख करोड़ रुपये और Infosys की वैल्यूएशन 3,468.82 करोड़ घटकर 6.59 लाख करोड़ रुपये हो गई. 

इन कंपनियों के निवेशकों की मौज 
अब बताते हैं कि जब रिलायंस-टीसीएस जैसे कंपनियों के निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा, तो इस बीच सेंसेक्स की कौन सी ऐसी कंपनियां रहीं, जिनमें पैसे लगाने वालों ने खूब कमाई की. तो पहले नंबर पर SBI का नाम आता है, जिसका मार्केट कैप उछलकर 7.34 लाख करोड़ रुपये हो गया और इस हिसाब से बैंक के शेयरों (Banking Share) में निवेश करने वालों ने पांच दिनों में 13,208.44 करोड़ रुपये छाप डाले. इसके अलावा Bajaj Finance की मार्केट वैल्यू 5,282.15 करोड़ बढ़कर 5.85 लाख करोड़, ICICI Bank की 3,095 करोड़ के इजाफे के साथ 10.18 लाख करोड़ और LIC की 506 करोड़ बढ़कर 5.83 लाख करोड़ रुपये हो गई.

टॉप-10 लिस्ट में रिलायंस का दबदबा कायम
भले ही बीते हफ्ते में मुकेश अंबानी की Reliance Industries को नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद ये देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज है. वहीं इसके बाद मार्केट वैल्यू के लिहाज से क्रमश: HDFC Bank, TCS, Bharti Airtel, ICICI Bank, State Bank of India, Infosys, Bajaj Finance, HUL, LIC का नंबर आता है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read Entire Article