पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि चंद्रशेखर को मधेपुरा से टिकट मिला है. बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को मोकामा से प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं उदय नारायण चौधरी झाझा से उम्मीदवार हैं.
X
तेजस्वी यादव राघोपुर से लड़ेंगे चुनाव (File Photo: ITG)
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अपने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन आज आधिकारिक तौर पर जारी की गई है. महागठबंधन में चल रहे विवाद की वजह से आरजेडी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की थी. लिस्ट जारी होने से पहले ही RJD ने अपने सभी उम्मीदवारों को सिंबल (प्रतीक चिन्ह) दे दिया था.
राष्ट्रीय जनता दल ने कई महत्वपूर्ण सीटों से अपने प्रमुख उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पार्टी के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे.
वहीं, मधेपुरा से चंद्रशेखर को टिकट दिया गया है. मोकामा सीट से बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. अनुभवी नेता उदय नारायण चौधरी को झाझा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
---- समाप्त ----