गुजरात के कच्छ जिले के अंजार पुलिस स्टेशन की ASI अरुणाबेन नटूभाई जादव (उम्र 25) की शनिवार रात हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि उनकी हत्या उनके पुरुष मित्र ने उनके घर पर गला घोंटकर की. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार अरुणा जादव मूल रूप से सुरेंद्रनगर के देरवाड़ा की रहने वाली थीं और अंजार के गंगोत्री सोसाइटी-2 में रहती थीं. शनिवार देर रात किसी बात को लेकर अरुणा और उनके पुरुष मित्र दिलीप डांगचिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद दिलीप ने अपना आपा खो दिया और अरुणा की गला घोंटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: बेटी के सामने महिला की चाकू घोंपकर हत्या, गली में सबके सामने खून से सना छुरा लेकर भागा प्रेमी
हत्या के बाद खुद थाने जाकर किया सरेंडर
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दिलीप ने खुद पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. दिलीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत है और मणिपुर में तैनात है. दिलीप अरुणा के पड़ोस के एक गांव का रहने वाला है. फिलहाल अंजार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: पति को फंसाने के लिए पत्नी ने बेटी को मार डाला, फिर शव के पास बैठ प्रेमी के साथ की पार्टी
अंजार डिप्टी एसपी (DYSP) मुकेश चौधरी ने बताया कि 25 वर्षीय ASI अरुणाबेन नटूभाई जादव दोस्त ने घर में गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों के बीच शनिवार देर रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस में खुद सरेंडर कर दिया. आरोपी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत है.
---- समाप्त ----