India vs Australia, 3rd T20I Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (2 नवंबर) होबार्ट के बेलेरीव ओवल में है. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. वहीं मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन हैं. भारतीय समयानुसार इस मुकाबले में टॉस दोपहर 1.15 बजे होगा. वहीं मैच की पहली गेंद 1.45 बजे फेंकी जाएगी.
दोनों टीम्स के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा में बारिश के चलते धुल गया था. वहीं मेलबर्न में हुए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी. अब भारतीय टीम के लिए ये मुकाबला जीतना काफी अहम है. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि कंगारू टीम ने 12 मुकाबले जीते. जबकि 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका. यानी टी20 इंटरनेशनल में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (H2H)
कुल टी20 इंटरनेशनल मैच: 34
भारत ने जीते: 20
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 12
बेनतीजा: 2
तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और सीन एबॉट.
तीसरे टी20 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वॉड: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, महली बियर्डमैन, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप और तनवीर सांघा.
भारत का फुल स्क्वॉड: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और रिंकू सिंह.
---- समाप्त ----

6 hours ago
1






















English (US) ·