News Menu 24 मई: नीति आयोग के साथ PM की बैठक, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज

4 hours ago 1

गुड मॉर्निंग! 24 मई, 1844 को सैमुअल मोर्स ने वॉशिंगटन डीसी और बाल्टीमोर (अमेरिका) के बीच पहला पब्लिक टेलीग्राफ मैसेज भेजा था- 'What hath God wrought?' (ईश्वर ने यह क्या कर दिखाया है?). यह कम्युनिकेशन की दुनिया में एक क्रांति की शुरुआत थी, एक ऐसी तकनीक जिसने इतनी तेजी से विकास किया कि आज टेलीग्राफ गुजरे जमाने की चीज लगती है. अब आइए जानते हैं कि आज तक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है?

नीति आयोग के संग चाय: विकसित भारत की ओर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. बैठक का थीम है- 'विकसित राज्य से विकसित भारत @2047'. इसमें सभी मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस बैठक में शामिल न होने की संभावना है.

भू-राजनीतिक मुद्दा: भारत-पाकिस्तान हवाई क्षेत्र गतिरोध

भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के विमानों पर प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं, जिससे दोनों देशों के नागरिक और सैन्य उड़ानें हवाई क्षेत्र में अटक गई हैं और तनाव बढ़ रहा है. दिल्ली-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट के टर्बुलेंस में फंसने के बाद, जिसमें पाकिस्तान ने आपातकालीन हवाई मार्ग की अनुमति देने से इनकार किया था, नागरिक उड्डयन मंत्रालय शिकागो कन्वेंशन के संभावित उल्लंघनों की जांच कर रहा है.

आसमान में संकट: इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर उड़ान का डरावना अनुभव

इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट को डरावने टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिससे विमान की नोज यानी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह तब हुआ जब पाकिस्तान ने पायलट को आपातकालीन हवाई क्षेत्र की अनुमति देने से इनकार कर दिया. सभी यात्रियों और चालक दल ने सुरक्षित रूप से श्रीनगर में लैंड किया, लेकिन डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानियंत्रण प्राधिकरण) इस मामले की जांच कर रहा है. आजतक के OSINT डेटा ने इस फ्लाइट के खतरनाक पलों को उजागर किया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय विमानन नियमों पर सवाल उठ रहे हैं.

पॉलिटिकल सूप: राहुल गांधी का पुंछ दौरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पुंछ का दौरा कर रहे हैं, जहां वह हालिया पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे. उनके कार्यक्रम में सुबह 8 बजे दिल्ली से जम्मू की उड़ान, वहां हेलिकॉप्टर से पुंछ पहुंचना, प्रभावित इलाकों का दौरा और दोपहर 1:30 बजे तक शोकग्रस्त परिवारों से मुलाकात करना शामिल है. इसके बाद वह श्रीनगर होते हुए दिल्ली लौटेंगे.

कांग्रेस का 'जय हिंद' कैंपेन

कांग्रेस ने 'जय हिंद' कैंपेन की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर को सम्मान देना है. यह अभियान देशभक्ति की भावना जगाने, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से जुड़ने और कांग्रेस की सैन्य नेतृत्व की विरासत को दोहराने के लिए चलाया जा रहा है. साथ ही इसका मकसद आगामी चुनावों से पहले भाजपा के राष्ट्रवादी विमर्श को चुनौती देना भी है.

इंग्लिश ब्रेकफास्ट: टीम इंडिया की घोषणा

मुंबई में इंग्लैंड सीरीज के लिए टेस्ट टीम और नए कप्तान की घोषणा होगी. क्या शुभमन गिल या केएल राहुल कप्तान बनेंगे? क्या ऋषभ पंत छुपा रुस्तम साबित होंगे? दोपहर 1:30 बजे बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा होगा.

मिड-डे मील: स्कूलों में सिंदूर

उत्तराखंड ने अपने मदरसा सिलेबस में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल किया है और राजस्थान भी जल्द इसे अपनाने वाला है. इससे देश के आतंकवाद-विरोधी संकल्प को उजागर किया जा रहा है.

दक्षिण की तपिश: आंध्र की महत्त्वाकांक्षाएं

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन कर अमरावती को राजधानी के रूप में मान्यता देने की मांग की है. साथ ही राज्य में एयरोस्पेस, रक्षा और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने पर जोर दिया है.

मानसून मिक्स: देशभर में मौसम की मार

आईएमडी ने कोंकण तट पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि श्रीनगर में लू चल रही है और तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यह 133 वर्षों में तीसरा सबसे गर्म दिन है. इससे स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. केरल में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बुरी खबर: कोविड की चुपचाप वापसी

दिल्ली में कोविड-19 के 23 मरीज सामने आए हैं, जिनकी हालत स्थिर है. अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पॉजिटिव सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है ताकि नए वैरिएंट्स की पहचान हो सके. अहमदाबाद में 20, कर्नाटक में 35 और गाजियाबाद में 4 नए केस दर्ज हुए हैं.

पीएम मोदी का बिहार दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे, जहां वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और रोहतास के बिक्रमगंज में एक रैली को संबोधित करेंगे. चुनावों से पहले बिहार में इस दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.

इंटरनेशनल अपडेट

जर्मनी के रेलवे स्टेशन पर हुए चाकूबाजी हमले में 12 लोग घायल हुए हैं, जिससे बड़ी पुलिस कार्रवाई की गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर iPhone अमेरिका में नहीं बनाए गए तो Apple पर 25% आयात शुल्क लगेगा. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने विदेशी छात्रों पर बैन को लेकर ट्रंप प्रशासन पर केस किया है. वहीं ईरान-अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता रोम में शुरू हुई है. ब्रिटिश एयरवेज ने जुलाई के अंत तक इजरायल की उड़ानें रद्द कर दी हैं. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ बहुराष्ट्रीय दौरे की योजना बना रहे हैं.

बांग्लादेशी हलचल: आर्मी चीफ बनाम यूनुस टकराव बढ़ा

नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने सेना की चुनाव कराने की मांग ठुकरा दी है और कहा है कि दिसंबर में कोई चुनाव नहीं होंगे. इस्लामी संगठन हिफाज़त-ए-इस्लाम जैसे समूह यूनुस का समर्थन कर रहे हैं. आजतक ने विश्लेषण किया है कि क्या यूनुस सड़कों पर ताकत दिखाकर बांग्लादेशी सेना प्रमुख की चुनौती का जवाब दे रहे हैं.

और आखिर में...

मॉर्स के 'What hath God wrought?' (ईश्वर ने यह क्या कर दिखाया है?) सवाल का जवाब कुछ ही सेकंड में वापस आया- 'What hath God wrought?' इस सवाल के बारे में वीकेंड पर जरूर सोचिएगा.

Read Entire Article