RVNL समेत इन रेलवे स्‍टॉक में आएगी 48% की गिरावट, एक्‍सपर्ट ने कहा- बेच दें!

5 hours ago 1

शेयर बाजार में आज शानदार तेजी रही, जिस कारण लॉर्ज कंपनियों के स्‍टॉक ने निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया. वहीं कुछ कंपनियों के शेयरों ने अपने 52 वीक का हाई लेवल भी टच किया और कोई 52 वीक के निचले स्‍तर पर भी कारोबार करता दिखा. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने चुनिंदा रेलवे शेयरों को लेकर अपना व्‍यू रखा है. 

ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग इन रेलवे स्‍टॉक्‍स को लेकर बहुत सकारात्मक नहीं दिख रहे हैं. दरअसल, ब्रोकर को मार्च 2025 तिमाही में मिले-जुले आंकड़ों के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर मूल्य में 48 प्रतिशत तक की गिरावट का जोखिम दिख रहा है.

आरवीएनएल कंपनी को भारी नुकसान 
RVNL ने 478.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो साल-दर-साल (YoY) आधार पर 4 प्रतिशत कम है. रेलवे कंपनी ने 6,426.9 करोड़ रुपये के नेट मुनाफे 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. तिमाही के लिए एबिटा 5 प्रतिशत घटकर 432.9 करोड़ रुपये रह गया, जबकि तिमाही के लिए एबिटा मार्जिन मामूली रूप से घटकर 6.7 प्रतिशत रह गया. इसने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1.72 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है. 

कंपनी के पास तगड़ा ऑर्डर 
रेल विकास निगम ने अनुमान से कम, चौथी तिमाही में वित्त वर्ष 2025 में कमजोर प्रदर्शन किया है. रेल मंत्रालय से फंड जारी होने में देरी के कारण प्रभावित हुआ, जिसके सामान्य होने की उम्मीद आरवीएनएल को है, और उसने वित्त वर्ष 2026 में 10-11 प्रतिशत राजस्व ग्रोथ का अनुमान है. एंटीक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की ऑर्डर बुक 97000 करोड़ रुपये की है. इसमें 14000 करोड़ रुपये का फ्लो हैं और 18000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर से आए हैं. 

216 रुपये के टारगेट पर सेल रेटिंग 
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि वित्त वर्ष 26 ई के लिए, RVNL ने 17,000-18,000 करोड़ रुपये के प्रवाह का मार्गदर्शन किया है. हमने वित्त वर्ष 26 ई/27 ई ईपीएस अनुमानों में 8 प्रतिशत/11 प्रतिशत की कटौती की है, लेकिन हमारे एसओटीपी-आधारित लक्ष्य मूल्य को 216 रुपये पर काफी हद तक अपरिवर्तित रखा है. कैश और निवेश के लिए, इसने महंगे वैल्‍यूवेशन का हवाला देते हुए 216 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'सेल' की रेटिंग दी. 

इरकॉन इंटरनेशनल के मुनाफे में गिरावट
दूसरी ओर, इरकॉन इंटरनेशनल ने मार्च 2024 तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 211 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की, जबकि इसका राजस्व 10 प्रतिशत घटकर 3,412 करोड़ रुपये रह गया. इसका एबिटा 21.1 प्रतिशत घटकर 261.4 करोड़ रुपये रह गया, जबकि तिमाही के लिए मार्जिन घटकर 7.7 प्रतिशत रह गया. 

होल्‍ड पर रखें ये शेयर 
ब्रोकरेज ने कहा, 'वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ऑर्डर प्रवाह में मामूली सुधार हुआ और यह 1,40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2026 के लिए इरकॉन कवच, सिग्नल डायग्नोस्टिक्स सिस्टम, हाइड्रोपावर सेक्टर जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों को लक्षित कर रहा है और मेट्रो और इलेक्ट्रिकल प्रोजेक्ट टेंडर में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है. हमने EPS बिजनेस के लिए वैल्यूएशन मल्टीपल को 30 गुना तक बढ़ा दिया है, जो नए सीएमडी की विकास रणनीति में विश्वास को दर्शाता है. हम 180 रुपये के संशोधित टारगेट प्राइस के साथ 'होल्ड' रेटिंग बनाए रखते हैं.'

48 फीसदी की आ सकती है गिरावट
इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर शुक्रवार को करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ 183.60 रुपये पर बंद हुए, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 17,250 करोड़ से अधिक है. यह शेयर एंटीक के टारगेट प्राइस से थोड़ा कम है. आरवीएनएल करीब 2 फीसदी गिरकर 398 रुपये पर बंद हुआ, जिसका कुल बाजार पूंजीकरण 83,000 करोड़ रुपये से कम है. एंटीक का लक्ष्य 216 रुपये है, जो बताता है कि शेयर में 48 फीसदी की गिरावट आई है. 

(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Read Entire Article