UP-MP में दलितों पर बर्बरता: कहीं पेशाब चटवाई, कहीं पिलाई, आरोपी गिरफ्तार

2 hours ago 1

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से दलितों पर अत्याचार की दिल दहला देने वाली खबरें सामने आई हैं. लखनऊ में शीतला माता मंदिर के पास एक बीमार बुजुर्ग दलित को कथित तौर पर पेशाब चाटने के लिए मजबूर किया गया, इस मामले में स्वामी कांत उर्फ पम्मू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया, '...तो हम हाथ से लगे वो पेशाब जो हैं चाट लिया'.

Read Entire Article