UP: आशा कार्यकर्ता का अर्धनग्न शव मिला, परिवार ने देवर पर लगाया हत्या का आरोप

4 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक आशा कार्यकर्ता की अर्धनग्न हालत में लाश बरामद हुई है. मृतका की पहचान खम्पुर गांव निवासी अंजलि (उम्र 40-45 वर्ष) के रूप में हुई है.

X

 Representational)

आशा कार्यकर्ता का अर्धनग्न शव मिला- (Photo: Representational)

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक आशा कार्यकर्ता की अर्धनग्न हालत में लाश बरामद हुई है. मृतका की पहचान खम्पुर गांव निवासी अंजलि (उम्र 40-45 वर्ष) के रूप में हुई है.

शव पर गोलियों के निशान
पुलिस के अनुसार, अंजलि की लाश बड़ौत इलाके के कोटाना रोड स्थित एक अधनिर्मित मकान से प्लास्टिक के बैग में मिली. लाश पर गोलियों के निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई.

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंजलि की हत्या उसके देवर भूपेंद्र ने की है, जो कि शामली जिले के तितौली गांव का रहने वाला है और एक चीनी मिल में काम करता है.

परिवार वालों के अनुसार, अंजलि शनिवार सुबह यह कहकर घर से निकली थी कि वह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) जा रही है. लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी और उसका फोन भी बंद मिला, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

थाना प्रभारी मनोज चहल ने बताया कि हत्या के आरोप में भूपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

लाश जिस हालत में मिली, उससे हत्या के साथ-साथ दुष्कर्म की आशंका को भी बल मिला है, हालांकि पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह और अन्य पहलुओं पर स्पष्टता आएगी. वहीं, गांव और आसपास के इलाके में इस वारदात से सदमे और डर का माहौल है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article