उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका एक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी (Basic Training Certificate) की छात्रा थी. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों पवन शर्मा और बिट्टू शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
घटना बुधवार शाम की है जब बलिया के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), पकवाइनार के भवन में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला. शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर मिले सबूतों के आधार पर हत्या की आशंका है.
कलाई की नस कटी हुई थी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्रा की बाईं कलाई की नस कटी हुई थी, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसने आत्महत्या की है. लेकिन जिस तरह से शव को फंदे से लटकाया गया, उससे पुलिस को शक है कि पहले उसकी हत्या की गई और फिर शव को आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए लटका दिया गया.
छात्रा के भाई की शिकायत पर शनिवार रात रसड़ा थाने में पवन शर्मा, बिट्टू शर्मा और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 351(3) (आपराधिक धमकी) और 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जांच में सामने आया है कि पवन शर्मा और छात्रा के बीच पिछले तीन वर्षों से संबंध थे. पवन ने शादी का झांसा देकर छात्रा से 1.25 लाख रुपये ले लिए थे. लेकिन 14 जुलाई को पवन ने किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली. जब छात्रा को इस धोखे का पता चला, तो वह मानसिक रूप से बहुत टूट गई थी. रसड़ा थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
---- समाप्त ----