UP: बंद मकान में जमीन के नीचे मिली लापता युवक की लाश, गांव में मचा हड़कंप

4 hours ago 1

यूपी के बुलंदशहर में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित पिपेरा गांव में तीन दिन से लापता युवक संजय उर्फ बिल्लू (34) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. युवक की लाश गांव के बाहर एक बंद मकान में जमीन के अंदर दबी हुई मिली. पुलिस ने सर्विलांस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर इस रहस्य को सुलझाया.

परिजनों के अनुसार संजय 17 जुलाई की शाम करीब चार बजे घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्विलांस टीम के सहयोग से छानबीन शुरू की.

जांच के दौरान पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन गांव के पास ही एक मक्का के खेत से मिला. इसके बाद शक की सुई गांव के बाहर स्थित एक बंद मकान की ओर घूमी, जो कि संजय के लापता होने के बाद से ही बंद था और मकान मालिक फरार चल रहा था.

जब पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो वहां जमीन के भीतर से बदबू आने लगी. खुदाई के बाद संजय की लाश बरामद हुई, जिसे मिट्टी के नीचे दबा दिया गया था. मौके पर पहुंचे एसपी देहात और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस के अनुसार मामले से जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझा ली जाएगी. मकान मालिक की तलाश तेज कर दी गई है और यह आशंका है कि हत्या में उसकी भूमिका हो सकती है.

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों की मानें तो मृतक संजय की किसी से पुरानी रंजिश हो सकती है, जिसकी वजह से यह हत्या की गई है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article