UPSC CSE प्रीलिम्स GS पेपर से हटाए गए 3 सवाल, यहां चेक करें आंसर-की

4 hours ago 1

UPSC CSE Prelims Answer Key 2024 out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 पेपर-1 और पेपर-2 की उत्तर कुंजी (UPSC CSE Answer Key) जारी कर दी है. उम्मीदवार, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी ने जनरल स्टडीज पेपर 1 के चार सेट्स A, B, C और D - में से प्रत्येक से तीन प्रश्न हटा दिए गए हैं. पेपर 2 से कोई प्रश्न नहीं हटाया गया. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

How to Download UPSC CSE Prelims Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Examination' में 'Answer Keys' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Civil Services (Preliminary) Examination, 2024 आंसर-की पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी, इसे चेक करें और डाउनलोड करके रख सकते हैं.

यूपीएससी CSE प्रीलिम्स पेपर-1 आंसर-की

यूपीएससी CSE प्रीलिम्स पेपर-2 आंसर-की

दरअसल, UPSC CSE 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी, जबकि CSE मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए 7 जनवरी से 17 अप्रैल तक बुलाया गया था. इसमें 2,845 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. यूपीएससी सीएसई 2024 का परिणाम 22 अप्रैल, 2025 को घोषित किया गया था.

शक्ति दुबे ने प्राप्त की UPSC AIR 1
इस साल, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप 'A' और ग्रुप 'B' में नियुक्ति के लिए कुल 1,009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. 241 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम रखी गई है.

यह भी पढ़ें: 4 बार नहीं मिली सफलता, पांचवीं बार में सीधे फर्स्ट रैंक... कौन हैं UPSC टॉपर शक्ति दुबे?

यूपीएससी सीएसई 2025 एग्जाम 25 मई को होगा
इस बीच, 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को निर्धारित है. आयोग ने पहले ही हॉल टिकट जारी कर दिए हैं. इस साल, 979 पद प्रस्तावित हैं. एडमिट कार्ड में किसी तरह की समस्या होने पर, उम्मीदवारों को अपना नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन आईडी और परीक्षा वर्ष बताते हुए यूपीएससी को uscsp-upsc@nic.in पर ईमेल करना होगा. अगर फोटो साफ नहीं है या उसमें कोई विवरण नहीं है, तो उम्मीदवारों को परीक्षा में दो पासपोर्ट साइज फोटो (नाम और तारीख के साथ) के साथ एक वैध फोटो आईडी लेकर जाना होगा.

Read Entire Article