अमनजोत की करामाती फील्डिंग, दीप्ति- शेफाली का मैजिक, भारत की 3 बेटियों ने पलट दिया फाइनल का रुख

9 hours ago 1

दीप्ति शर्मा के बेहतरीन स्पेल ने अफ्रीका की हार तय की. वहीं शेफाली ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. अमनजोत की फील्डिंग ने भी भारत की जीत में अहम रोल निभाया.

X

 Reuters)

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता वर्ल्ड कप (Photo: Reuters)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. 2 नवंबर (रविवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया. वहीं साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया.

फाइनल में भारतीय टीम की जीत में तीन खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया, वहीं अमनोजत ने बेहतरीन फील्डिंग का नजार पेश किया. अमनजोत ने ताजमिन ब्रिट्स को रनआउट किया और लॉरा वोलवार्ट का कैच लपका. वहीं शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाए और दो  विकेट झटके. वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और पांच विकेट झटककर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी.

रनचेज में साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही. ताजमिन ब्रिट्स और कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को अमनजोत कौर ने तोड़ा, जिन्होंने बुलेट की रफ्तार से थ्रो कर ताजमिन को रन आउट किया. हालांकि अफ्रीकी कप्तान वोलवार्ट क्रीज पर डटी रहीं और उन्होंने अपना शतक पूरा किया. सुने लुस (25 रन) और एनेरी डर्कसेन (35) ने भी अपनी कप्तान का साथ दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 39.2 ओवरों में 5 विकेट पर 209 रन था. यहां से दीप्ति शर्मा के बेहतरीन स्पेल ने अफ्रीका की हार तय की.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article