शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को एक बार फिर स्वर्ण मंदिर में विस्फोटक रखने की साजिश से जुड़ा धमकीभरा ईमेल मिला है. यह इस तरह की दूसरी चेतावनी है, जिसमें सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में RDX रखने की साजिश की जानकारी दी गई है.
X
Golden Temple को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी-
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को एक बार फिर स्वर्ण मंदिर में विस्फोटक रखने की साजिश से जुड़ा धमकीभरा ईमेल मिला है. यह इस तरह की दूसरी चेतावनी है, जिसमें सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में RDX रखने की साजिश की जानकारी दी गई है.
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग
SGPC ने इस गंभीर खतरे को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अपने पत्र में SGPC ने लिखा, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब की ईमेल आईडी पर एक और ईमेल मिला है. इस ईमेल में किसी ने सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में RDX रखने की साजिश की जानकारी दी है.'
SGPC ने पंजाब सरकार से आग्रह किया है कि वह तत्काल इस पूरे मामले की गहराई से जांच करे और गुरुद्वारों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाए. इससे पहले भी इसी तरह की धमकी SGPC को ईमेल के जरिए मिल चुकी है, जिसे लेकर पहले ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
फिलहाल इस मामले को लेकर SGPC और स्थानीय प्रशासन दोनों बेहद गंभीर हैं और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.
गौरतलब है कि सोमवार की रात को गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद एजेंसियां अलर्ट पर हो गईं. बार-बार मिल रही धमकी के प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी
सोमवार की रात मेल मिलने के बाद SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मेल में दरबार साहिब के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. हमने पुलिस को सूचना दे दी है और जांच शुरू कर दी गई है. धामी ने कहा, थाना प्रभारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. हम इस धमकी को हल्के में नहीं ले सकते.
---- समाप्त ----