इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-66 में शनिवार (24 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आठ मई को धर्मशाला में मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था. वही मुकाबला आज नए सिरे से जयपुर में कराया जाना है.
मौजूदा आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और वो प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है. हालांकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स की नजरें लीग स्टेज में टॉप-2 में रहने पर हैं. इसके लिए आज के मैच में जीत हासिल करना जरूरी है. बता दें कि जो टीमें लीग स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं, उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है.
टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाता है और इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करती है. वहीं क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है. यह टीम एलिमिनेटर (तीसरे और चौथे स्थान की टीम के बीच मैच) की विजेता से क्वालिफायर-2 में भिड़ती है. फिर क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता टीम से भिड़ती है.
पंजाब टीम किंग्स के हौसले उस समय और बढ़ गए, जब उसके विदेशी खिलाड़ी मार्कस स्टोइिनस, जोश इंगलिस, एरॉन हार्डी और काइल जेमिसन तीन दिन पहले टीम से जुड़े. ये चारों खिलाड़ी इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते लीग को कुछ समय के स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद बाद ये विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे.
ऐसा करने वाले पहले कप्तान हैं श्रेयस अय्यर
आईपीएल प्लेआफ में तीन अलग-अलग टीमों को पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स का काफी दारोमदार होगा, जो अपना शानदार फॉर्म कायम रखना चाहेंगे. पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को खिताब दिलाने वाले श्रेयस 2019 और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को भी प्लेऑफ तक ले जा चुके हैं. दिल्ली की टीम तो 2020 में उनकी कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी.
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह (458 रन), श्रेयस अय्यर (435 रन), प्रियांश आर्य (356 रन), अर्शदीप सिंह (11 विकेट) और युजवेंद्र चहल (13 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया है. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स को कई मौके मिले, लेकिन उसके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव साफ नजर आया.
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लौट जाने से भी दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन पर असर पड़ा है. अब दिल्ली की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट को बाय-बाय कहना चाहेगी. मुकाबले के लिए अक्षर पटेल की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है, जो बीमार होने के चलते मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहे हैं.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान.
फैंटेसी XI में ये होंगे बेस्ट: केएल राहुल, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक पोरेल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), नेहाल वढेरा, अक्षर पटेल (कप्तान), मार्को जानसेन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, अर्शदीप सिंह.
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अबतक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 17 और दिल्ली कैपिटल्स ने 16 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा.
पंजाब vs दिल्ली H2H
कुल IPL मैच: 34
पंजाब ने जीते: 17
दिल्ली ने जीते: 16
बेनतीजा: 1
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को जानसेन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, एरॉन हार्डी, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, मिचेल ओवेन, प्रवीण दुबे, शशांक सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी. नटराजन, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी, मुस्ताफिजुर रहमान, सेदिकुल्लाह अटल.