Sambhal News: जिन लड़कियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें- महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनका कैमरामैन आलम शामिल है. ये लोग अश्लील इशारों और गंदी भाषा वाली रील्स/वीडियोज बनाते थे और उन्हें अपने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते थे.
X
संभल पुलिस की गिरफ्त में आरोपी लड़कियां (Photo-ITG)
सोशल मीडिया पर अश्लीलता परोसने के आरोप में यूपी की संभल पुलिस ने तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इनके वीडियो शूट करने वाले कैमरामैन को भी गिरफ्त में लिया गया है. खुद इन 'रीलबाजों' के गांववालों ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने अश्लील वीडियोज का संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया.
आपको बता दें कि जिन लड़कियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें- महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनका कैमरामैन आलम शामिल है. ये लोग अश्लील इशारों और गंदी भाषा वाली रील्स/वीडियोज बनाते थे और उन्हें अपने इंस्टाग्राम और अन्य अकाउंट पर शेयर करते थे. आरोपी सोशल मीडिया से अच्छी-खासी कमाई भी करते थे. इंस्टाग्राम पर इनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
फिलहाल, संभल की असमोली थाना पुलिस ने पॉपुलैरिटी के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो/रील अपलोड करने वाली लड़कियों पर शिकंजा कस दिया है. महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की है. साथ ही उनकी टीम में और कौन-कौन शामिल हैं उसका भी पता लगाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, असमोली थाना इलाके के शहवाजपुर गांव की निवासी महक, परी और हिना के द्वारा इंस्टाग्राम पर लगातार अश्लील भाषा, गाली-गलौच और भद्दे इशारों वाली रील अपलोड की जा रही थी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद मामला एसपी के.के बिश्नोई और सीओ कुलदीप सिंह के संज्ञान में पहुंचा. जिसपर उन्होंने असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: मदरसा में अप्राकृतिक संबंध बना रिकॉर्ड किया 40 VIDEO, इंस्टाग्राम पर कर दिया अपलोड, आरोपी गिरफ्तार
थाना पुलिस ने जांच शुरू की तो मालूम पड़ा कि सभी रीलें अश्लीलता की हद पार करने वाली थीं. ऐसे में आरोपी लड़कियों के खिलाफ BNS की धारा 296(B) और आईटी एक्ट 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने जांच-पड़ताल आगे बढ़ाई तो लड़कियों के वीडियो शूट करने वाले कैमरामैन आलम को भी दबोच लिया गया. मेडिकल परीक्षण कराने के बाद सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
---- समाप्त ----