आम हमारे लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है, लेकिन कुछ फूड कॉम्बिनेशन ऐसे हैं जो आम के साथ नुकसानदेह हो सकते हैं. आयुर्वेद में फूड कॉम्बिनेशन महत्वपूर्ण होते हैं, जहाँ दो प्रकार के कॉम्बिनेशन होते हैं - कंपैटिबल और इनकंपैटिबल (अपोजिट). इनकंपैटिबल फूड्स कॉम्बिनेशन सेहत के लिए हानिकारक होते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, तीन चीजें हैं जो आम के साथ कभी नहीं खानी चाहिए:
बाकी फलों के साथ आम नहीं खाना चाहिए- आयुर्वेद के अनुसार एक बार में एक ही प्रकार का फल खाना चाहिए क्योंकि विभिन्न फलों के पाचन समय अलग-अलग होते हैं. अगर आप आम को संतरा, मुसम्मी, केला या नींबू जैसे फलों के साथ खाते हैं, तो आपके पेट में गैस, एसिडिटी और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए आम को अन्य फलों के साथ मिलाकर नहीं खाना चाहिए.
दूध या दूध से बने उत्पादों के साथ आम न लें- आम के साथ दूध या उसके उत्पाद जैसे दही, पनीर, मक्खन आदि का सेवन नुकसानदायक होता है. ऐसा संयोजन पाचन अग्नि (डाइजेस्टिव फायर) को कमजोर करता है और गैस, पाचन समस्याओं के साथ-साथ शरीर में टॉक्सिन उत्पन्न कर सकता है. यह संयोजन वजन बढ़ाने का भी कारण बनता है.
खट्टे और अधिक मसालेदार फूड्स के साथ आम न खाएं- खट्टे और तीखे मसाले आम के साथ मिलकर पित्त दोष पैदा करते हैं, जिससे पेट में गैस, एसिडिटी, और अन्य पाचन विकार हो सकते हैं. इससे एलर्जी, फोड़े-फुंसियां आदि की समस्या भी हो सकती है.
इसके अलावा, आम खाने के तुरंत पहले या बाद में पानी, कोल्ड ड्रिंक, चाय या कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे भी पेट की समस्याएँ पैदा हो सकती हैं. अगर आप खाना खाने के बाद करेले की सब्ज़ी खाते हैं, तो उसके बाद आम बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए क्योंकि ये कॉम्बिनेशन पेट दर्द, उल्टी और अन्य पाचन समस्याएँ ला सकता है.
---- समाप्त ----