
घर में डोसा बनाना होगा आसान
डोसा खाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है. हालांकि घर पर डोसा को तैयार करना काफी लंबा प्रोसेस होता है. इस उलझन भरे प्रोसेस की वजह से लोग घर में बनाने से परहेज करते हैं. (Photo: AI Generated)

घर में ऑटोमैटिक तैयार डोसा
आज आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके किचन में डोसा को ऑटोमैटिक तैयार करके देगा. इसका नाम Automatic Dosa Maker मशीन है. (Photo: Amazon.in)

1 मिनट में होगा तैयार
Automatic Dosa Maker की मदद से घर में 1 मिनट के अंदर डोसा तैयार हो जाएगा. यह बेटर डालने से लेकर उसको सेकने तक का काम ऑटोमैटिक तरीके से काम करता है. इसमें ना तो डोसा जलेगा और ना ही वह टूटेगा. (Photo: AI Generated)

नहीं होगा नुकसान
Automatic Dosa Maker के अंदर एक फूड ग्रेडेड कोटिंग वाला रोलर लगा है. यह डोसा को सेकने का काम करता है. डोसा सिकने के बाद रोल होकर एक प्लेट में आ जाता है. (Photo: AI Generated)

Automatic Dosa Maker की कीमत
Automatic Dosa Maker मशीन को बाजार से 13 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. ये ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट समेत कई ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

तैयार होता है A4 साइज का डोसा
ऐमेजॉन इंडिया पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Automatic Dosa Maker की मदद से A4 साइज का डोसा तैयार कर सकते हैं. इस मशीन में डोसा की थिकनेस को कम या ज्यादा कर सकते हैं. साथ ही डोसा की संख्या भी तय कर सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

बेटर के लिए होता है कंटेनर
Automatic Dosa Maker के साथ एक ट्रांस्पेरेंट कंटेंनर होता है. इस कंटेंनर के अंदर बेटर को डाला जाता है. फिर मशीन खुद बेटर को रोलर पर डालती है, उसको सेकती है और रिमूव करती है. (Photo: Amazon.in)

6 hours ago
2





















English (US) ·