एक यूजर ने पूछा, 'क्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कमी है?' वहीं कई लोगों ने स्थानीय कलाकारों और संस्कृति को दरकिनार करने के लिए सरकार की आलोचना की है. विवाद के बीच यह भी बताया गया है कि तमन्ना न सिर्फ मैसूर सैंडल सोप बल्कि KSDL के अन्य प्रोडक्ट्स की भी ब्रांड एंबेसडर होंगी.
X
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Photo: Instagram/ Tamannaah Bhatia)
कर्नाटक सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) ने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को मशहूर ब्रांड 'मैसूर सैंडल सोप' का नया चेहरा घोषित किया है. कंपनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोगों ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए और स्थानीय कलाकारों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.
कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में जी जानकारी
कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'हम मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्वागत करके बहुत खुश हैं. तमन्ना अपनी खूबसूरती और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं, जो हमारे पारंपरिक ब्रांड की विरासत, शुद्धता और हमेशा की चमक को अच्छी तरह दर्शाती हैं.'
लोगों ने 'गैर-कन्नड़' एक्ट्रेस के चुनाव पर उठाए सवाल
बता दें कि यह डील दो साल के लिए 6.20 करोड़ रुपये में हुई है. हालांकि, इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना देखने को मिल रही है. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों और प्रशंसकों ने सवाल उठाए हैं कि जब कर्नाटक में खुद की मजबूत फिल्म इंडस्ट्री 'सैंडलवुड' मौजूद है, तो फिर एक गैर-कन्नड़ अभिनेत्री को क्यों चुना गया?
'क्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कमी है?'
एक यूजर ने पूछा, 'क्या कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कमी है?' वहीं कई लोगों ने स्थानीय कलाकारों और संस्कृति को दरकिनार करने के लिए सरकार की आलोचना की है. विवाद के बीच यह भी बताया गया है कि तमन्ना न सिर्फ मैसूर सैंडल सोप बल्कि KSDL के अन्य प्रोडक्ट्स की भी ब्रांड एंबेसडर होंगी.