कसम सिंदूर की... PAK को डराने वाले INS विक्रांत पर पीएम मोदी ने क्या कहा

3 hours ago 1

Kasam Sindoor Ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दीवाली मनाते हुए कहा कि आज का दिन अद्भुत है. एक तरफ समुद्र की अनंतता है, तो दूसरी तरफ मां भारती के वीर सैनिकों की ताकत. आपके साथ रहकर आपकी सांसों को महसूस करना, आपकी धड़कन सुनना और आंखों में चमक देखना गहरा अनुभव है. Photo: X/Narendra Modi
 

Kasam Sindoor Ki

पीएम मोदी ने नौसेना के बहादुर योद्धाओं के बीच दीवाली मनाने को विशेष बताया. कल रात आईएनएस विक्रांत पर बिताई रात अवर्णनीय थी. आपके चेहरों पर उत्साह और खुशी देखी. ऑपरेशन सिंदूर को गीतों 'कसम सिंदूर की' से चित्रित करने का तरीका भावुक करने वाला था. आपकी मेहनत और समर्पण से सीखा कि यह जीवन कितना कठिन है. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

सभी बहादुर सैनिकों के परिवारों को हार्दिक दीवाली की बधाई दी. हर कोई परिवार के साथ दीवाली मनाना चाहता है. मैं भी अपनों के साथ मनाने का आदी हूं. इसलिए आपके बीच आया, क्योंकि आप मेरे परिवार हो. समुद्र पर गहरी रात और सुबह का सूर्योदय इसे और यादगार बना रहा है. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

प्रधानमंत्री नेकहा कि नौसेना को भारतीय महासागर का रक्षक बताया. सैन्य उपकरणों की ताकत देखी, जैसे बड़े जहाज, तेज विमान और पनडुब्बियां. ये लोहे के बने हैं, लेकिन जब आप इन्हें चलाते हैं, तो ये जीवंत हो जाते हैं. कल से आपके साथ हूं, हर पल कुछ नया सीखा. नौसैनिकों की तपस्या देखी. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

कुछ महीने पहले विक्रांत का नाम सुनकर पाकिस्तान में डर की लहर दौड़ी. यही इसकी ताकत है, जो लड़ाई से पहले दुश्मन का हौसला तोड़ देती है. आईएनएस विक्रांत की शक्ति अद्भुत है. यह भारत की अनंत ऊर्जा का प्रतीक है. नौसेना के सैनिकों की बहादुरी इसे और मजबूत बनाती है. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

देश को अपना स्वदेशी आईएनएस विक्रांत मिलने का दिन याद दिलाया. उसी दिन नौसेना ने औपनिवेशिक विरासत के प्रतीक को अलविदा कहा. छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और दृष्टि से प्रेरित नया ध्वज अपनाया. आज विक्रांत आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का शक्तिशाली प्रतीक है. यह हमारी पहचान को दर्शाता है. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

ऑपरेशन सिंदूर में विक्रांत ने पाकिस्तान को रातों की नींद उड़ा दी. ब्रह्मोस की भूमिका सराहनीय रही. तीनों सेनाओं का अद्भुत समन्वय पाकिस्तान को घुटनों पर लाया. भारतीय नौसेना का डर, वायुसेना की कुशलता, सेना की बहादुरी ने दुश्मन को जल्दी समर्पण करने पर मजबूर किया. यह हमारी एकता की मिसाल है. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की बहादुरी से पाकिस्तान हिल गया. विक्रांत का नाम सुनते ही भय फैल गया. नौसेना ने डर का माहौल बनाया, वायुसेना ने अपनी चतुराई दिखाई. सेना की वीरता ने सबको प्रभावित किया. तीनों सेनाओं का तालमेल रिकॉर्ड समय में जीत दिलाया. यह गर्व का विषय है. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

पिछले साल सुरक्षा बलों की वीरता से माओवादी उग्रवाद लगभग समाप्त हो गया. आज नक्सलवाद से मुक्ति के कगार पर हैं. 2014 से पहले 125 जिले माओवाद की छाया में थे, अब सिर्फ 11 बचे. पहली बार 100 से ज्यादा जिले नक्सल मुक्त दीवाली मना रहे. यह ऐतिहासिक उपलब्धि है. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

दुनिया के प्रमुख रक्षा निर्यातकों में भारत को देखने का लक्ष्य है. पिछले दशक में रक्षा निर्यात 30 गुना बढ़ा. इसमें डिफेंस स्टार्टअप्स का बड़ा योगदान है. स्वदेशी तकनीक से मजबूत हो रही सेना. विक्रांत जैसे जहाज आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं. युवाओं को प्रोत्साहित करें. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

दीवाली के पावन अवसर पर नौसेना के साथ होना सौभाग्य. आपके उत्साह ने रात को रोशन किया. ऑपरेशन सिंदूर की कहानी गीतों में सुनकर गर्व हुआ. समुद्र की लहरें और विक्रांत की मजबूती अनंत ऊर्जा देती हैं. परिवारों को याद करते हुए शुभकामनाएं दीं. यह दीवाली यादगार बनेगी. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

विक्रांत पर सूर्योदय देखना जीवन का नया अध्याय लगा. नौसेना की ताकत देखकर प्रेरणा मिली. सैनिकों की मेहनत बेमिसाल है. पाकिस्तान को डराने वाली यह शक्ति भारत की शान है. आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा. तीनों सेनाओं का समन्वय ऑपरेशन सिंदूर में चमत्कारिक था. नौसेना ने भय का संचार किया. Photo: X/Narendra Modi

Kasam Sindoor Ki

वायुसेना की चालाकी और सेना की दृढ़ता ने दुश्मन को तोड़ दिया. विक्रांत ने नींद हर ली पाकिस्तान की. नौसेना का डर दुश्मन के दिल में बस गया. यह हमारी एकजुटता की जीत है. गर्व से छाती चौड़ी हो गई. यह हमारी शक्ति की कहानी है. Photo: X/Narendra Modi

Read Entire Article