डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक (Trump Tariff) के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीते सप्ताह खासी उथल-पुथल देखने को मिली. इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भी बड़ा बदलाव हुआ है. जहां Sensex Top-10 Firms में से सात कंपनियों के 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए, तो वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) समेत तीन कंपनियों ने सिर्फ 5 दिनों में ही निवेशकों की मौज कर दी.
टाटा की TCS के 47000Cr स्वाहा
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट के चलते बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स Sensex 863.18 अंक या 1.05% की गिरावट में रहा. इस बीच जिन 7 के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट दर्ज की गई, उनमें सबसे ज्यादा नुकसान टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के निवेशकों को हुआ. TCS Market Cap घटकर 10,86,547.86 करोड़ रुपये रह गया और इस हिसाब से पांच दिन में निवेशकों के 47,487.4 करोड़ रुपये डूब गए.
एयरटेल से LIC तक को नुकसान
टीसीएस के अलावा टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू (Bharti Airtel Mcap) 29,936.06 करोड़ रुपये गिरकर 10,74,903.87 करोड़ रुपये, जबकि बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 22,806.44 करोड़ रुपये फिसलकर 5,44,962.09 करोड़ रुपये पर आ गया. Infosys को 18,694.23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और इसकी वैल्यू 6,10,927.33 करोड़ रुपये रह गई.
वहीं SBI Market Cap 11,584.43 करोड़ गिरकर 7,32,864.88 करोड़ रुपये और ICICI Bank Mcap 3,608 करोड़ की गिरावट के साथ 10,50,215.14 करोड़ रुपये रह गया. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को भी तगड़ा नुकसान हुआ है और LIC Market Cap 1,233.37 करोड़ रुपये की कमी के साथ 5,59,509.30 करोड़ रुपये पर आ गया.
अंबानी की रिलायंस समेत तीन फायदे में
अब बात करते हैं बीते सप्ताह फायदे में रहकर अपने निवेशकों को कमाई कराने वाली कंपनियों के बारे में, तो इस मामले में FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू में 32,013.18 करोड़ का इजाफा हुआ और ये बढ़कर 5,99,462.97 करोड़ रुपये हो गई. HDFC Bank का एमकैप 5,946.67 करोड़ बढ़कर 15,44,025.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वहीं देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों ने पांच दिन में 2,029.87 करोड़ रुपये की कमाई की और RIL Market Cap बढ़कर 18,85,885.39 करोड़ रुपये हो गया.
ये हैं देश की Top-10 कंपनियां
शेयर बाजार में उथल पुथल के बीच मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनियों में पहले पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम रहा और दूसरे नंबर पर HDFC Bank रहा. टीसीएस लगातार तीसरे नंबर पर बनी हुई है. तो इसके बाद क्रमश: भारती एयरटेल, ICICI Bank, एसबीआी, इंफोसिस, HUL, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का नंबर रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
---- समाप्त ----