भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 23 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच भारत के लिए करो या मरो जैसा होगा क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद टीम अब सीरीज में पिछड़ गई है. हालांकि टीम इंडिया कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाली थी, लेकिन चोटों ने कोच गौतम गंभीर को मजबूर किया है कि वे टीम कॉम्बिनेशन में फेरबदल करें.
पंत की चोट, जुरेल को मिलेगा मौका
लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपर ऋषभ पंत को हाथ में चोट लग गई थी, जब वह बुमराह की एक तेज़ गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद उन्हें विकेट के पीछे से हटा दिया गया और ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. अटकलें हैं कि पंत चौथे टेस्ट में सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेल पाएंगे क्योंकि वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल एक बार फिर विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा-वीरेंद्र सहवाग का खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ऋषभ पंत, मैनचेस्टर टेस्ट में रचेंगे इतिहास
इसका असर करुण नायर पर पड़ सकता है, जो अब तक तीन टेस्ट में छह पारियों में सिर्फ 131 रन ही बना पाए हैं. उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है, जिससे लगता है कि उनकी जगह अब ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI में मौका दिया जाएगा.
जुरेल ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने दो मैचों में 227 रन बनाए थे, और उनका औसत 75.67 रहा था.
यह भी पढ़ें: कोहली-तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, 60 रन बनाते ही...
कुलदीप यादव को मिलेगा मौका
काफी समय से फैंस कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में देखने की मांग कर रहे थे, और अब खबर है कि उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिलने वाला है. कुलदीप को आकाश दीप की जगह टीम में शामिल किया जाएगा, जो चोट से जूझ रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की चौथी पारी में गेंदबाज़ी करते समय उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई थी, और अब पीठ में भी परेशानी बताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह और आकाश दीप को एक साथ नहीं खिलाया जाएगा, इसलिए कुलदीप का खेलना लगभग तय है. कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल भारत में हुई टेस्ट सीरीज में 8 पारियों में 19 विकेट चटकाए थे.
अर्शदीप बाहर, अंशुल कम्बोज टीम में शामिल
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अभ्यास के दौरान हाथ में कट लगने के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया गया है.
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
1. यशस्वी जायसवाल
2. केएल राहुल
3. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
4. शुभमन गिल
5. ऋषभ पंत
6. नीतीश कुमार रेड्डी
7. रवींद्र जडेजा
8. वॉशिंगटन सुंदर
9. कुलदीप यादव
10. जसप्रीत बुमराह
11. मोहम्मद सिराज
---- समाप्त ----