कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान मीनाक्षी लेखी हुईं घायल, कमर में लगी गंभीर चोट

4 hours ago 1

पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल हो गईं. तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में यात्रा करते समय वे एक म्यूल से गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. शुरुआती जांच में उनकी कमर में गंभीर चोट का पता चला है.

X

 PTI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Photo: PTI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घायल हो गईं. तिब्बत के दारचिन क्षेत्र में यात्रा करते समय वे एक म्यूल से गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. शुरुआती जांच में उनकी कमर में गंभीर चोट का पता चला है.

घटना के बाद मीनाक्षी लेखी को यात्रा के बीच में ही भारत लाया गया है. रविवार सुबह उन्होंने लिपुलेख बॉर्डर पार किया और गूंजी पहुंचीं. इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से धारचूला लाया जा रहा है.

उच्च हिमालयी क्षेत्र में मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू संभव नहीं हो सका. इस वजह से जमीनी रास्ते से ही उन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article