संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को 145 सांसदों द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपे जाने के बाद कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हुई.
X
कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में महाभियोग चलाने की तैयारी. (File Photo: PTI)
कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ संसद में महाभियोग की कार्यवाही शुरू हो गई है. हाई कोर्ट के जज वर्मा अपने आवास पर बेहिसाब नकदी मिलने के बाद कदाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को 145 सांसदों द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपे जाने के बाद जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू हुई.
---- समाप्त ----