क्या आपके फोन पर भी कहीं से आया है वेडिंग ई-इनवाइट? खोलने से पहले सावधान, ठगी का नया तरीका

8 hours ago 2

राजस्थान में शादी सीजन शुरू होते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं, और इसी को लेकर राज्य पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. पुलिस के अनुसार ठग ‘invitation.apk’ जैसे नाम से नकली वेडिंग ई-इनवाइट लिंक भेजकर फोन हैक कर रहे हैं. इन लिंक पर क्लिक करने से मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जो फोन के SMS, कॉन्टैक्ट, कैमरा, फाइल्स, बैंक डिटेल्स, OTP और पासवर्ड चोरी कर लेता है और वित्तीय धोखाधड़ी की जाती है.

X

 AI Generated)

साइबर क्राइम डीआईजी ने लोगों से अपील की कि किसी भी ई-इनवाइट को खोलने से पहले सेंडर की पहचान जरूर जांचें. (Photo: AI Generated)

राजस्थान में शादी का सीजन शुरू होते ही साइबर ठगों की सक्रियता बढ़ गई है. इसी को देखते हुए राजस्थान पुलिस ने लोगों को फर्जी वेडिंग ई-इनवाइट लिंक से सावधान रहने की सलाह दी है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ठग नकली शादी के निमंत्रण के नाम पर ऐसे लिंक भेज रहे हैं, जिन पर क्लिक करने से मोबाइल फोन हैक हो सकता है और आपकी निजी व बैंक डिटेल जैसी जानकारी चोरी हो सकती है.

‘invitation.apk’ नाम से फाइल भेज रहे ठग

राजस्थान पुलिस के साइबर क्राइम डीआईजी विकास शर्मा ने शनिवार को बताया कि ठग ‘invitation.apk’ जैसे नाम से फर्जी फाइल भेज रहे हैं, जो शादी के निमंत्रण या लोकेशन शेयरिंग लिंक जैसी दिखती हैं. इन लिंक पर क्लिक करते ही बैकडोर मालवेयर फोन में इंस्टॉल हो जाता है, जो मोबाइल को पूरी तरह हैक कर सकता है.

फोन हैक हुआ तो सबकुछ गया
 
उन्होंने बताया कि यह मालवेयर फोन के SMS, कॉन्टैक्ट लिस्ट, कैमरा और स्टोर्ड फाइल्स तक पहुंच बना लेता है. इसके बाद यह चुपचाप यूजर्स का पर्सनल डेटा, बैंकिंग डिटेल्स, OTP और पासवर्ड चोरी कर ठगों तक पहुंचा देता है, जिन्हें बाद में वित्तीय धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया जाता है.

क्लिक करने से पहले सेंडर की पहचान कर लें

डीआईजी शर्मा ने कहा कि त्योहारों और शादी के मौसम में लोग अनजान लिंक पर जल्दी क्लिक कर देते हैं, इसलिए ऐसे हमलों में तेजी आती है. साइबर यूनिट ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी ई-इनवाइट या गिफ्ट लिंक को खोलने से पहले भेजने वाले की पहचान जरूर जांचें और केवल भरोसेमंद स्रोत जैसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें.

यह सलाह ऐसे समय में दी गई है जब देवउठनी एकादशी के बाद राजस्थान में शादी सीजन शुरू हो चुका है और नवंबर-दिसंबर में हजारों शादियां होने वाली हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article