क्रिकेट टीम में सरफराज खान की अनदेखी? ओवैसी और शमा के दावे पर क्या बोले AIMIM, कांग्रेस और सपा के मुस्लिम नेता

4 hours ago 1

भारत के सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में सरफराज खान के चयन न होने को लेकर मुस्लिम नेताओं ने बुधवार को कोच गौतम गंभीर पर धार्मिक पक्षपात का आरोप लगाया. मंगलवार को इंडिया ए स्क्वॉड के लिए सरफराज के चयन से बाहर रहने के फैसले ने घरेलू क्रिकेट के इस लगातार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज के साथ कथित अन्याय पर बहस फिर से शुरू कर दी है. कांग्रेस ने प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान से दूरी बना ली है, जबकि सपा नेता समर्थन में नजर आए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "पॉलिटिक्स का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है. हमारी टीम में मुसलमान खिलाड़ी हैं जो देश का नाम रोशन कर रहे हैं. मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं."

#WATCH | On Congress national spokesperson Shama Mohamed's tweet on Cricketer Sarfaraz Khan, Congress leader Rashid Alvi says, "Politics has nothing to do with Cricket...There are muslims in the Indian Cricket team who are making the nation proud. I don't agree with her… pic.twitter.com/J47WJ985N1

— ANI (@ANI) October 22, 2025

सपा नेता अबू आसिम अज़मी ने कहा, "...यह सच है कि मुसलमानों के साथ हर क्षेत्र में सम्मान का अभाव है, उन्हें नमाज अदा करने तक की अनुमति नहीं है. जो खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं, उन्हें धर्म की परवाह किए बिना मौका मिलना चाहिए."

#WATCH | On Congress national spokesperson Shama Mohamed's tweet on Cricketer Sarfaraz Khan, Samajwadi Party leader Abu Asim Azmi says, "...It is true that Muslims are being disrespected in all areas, muslims are not being allowed to offer namaz, they just want to suppress… pic.twitter.com/bLHoDBktWX

— ANI (@ANI) October 22, 2025

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सरफराज खान के इंडिया ए में चयन न होने पर सवाल उठाने के बाद, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, "ओवैसी साहब ने X पोस्ट में पूछा कि सरफराज को इंडिया ए टीम में क्यों नहीं चुना गया. उनका औसत पिछले पांच वर्षों में 110.47 है, 10 शतक, 5 अर्धशतक और 2,500 रन बनाए हैं. पहले उन्हें फिट न बताया गया, अब उन्होंने 17 किलो वजन घटाया और फिट हैं, फिर भी उन्हें मौका क्यों नहीं दिया गया, पूरा देश पूछ रहा है. क्या यह उनके 'सर्नेम' के कारण है?"

VIDEO | Talking on AIMIM chief Asaduddin Owaisi questioning non-selection of batter Sarfaraz Khan in India A squad despite stupendous run in first class cricket in an X post, AIMIM national spokesperson Waris Pathan (@warispathan) asks whether it is because of his 'surname'.

He… pic.twitter.com/qWYlqpn2KE

— Press Trust of India (@PTI_News) October 22, 2025

पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा, "...मुझे लगता है कि क्रिकेट सिस्टम के हिस्से के रूप में, एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में मुझे शर्म महसूस होती है कि किसी पार्टी प्रवक्ता ने ऐसा कहा. हमारे पड़ोसियों को देखो, कैसे खिलाड़ियों को जीवित रहना पड़ा. किसी को जीने के लिए धर्म बदलना पड़ा. हिंदू खिलाड़ियों को अलग किया गया. ऐसा यहां कभी नहीं हुआ."

#WATCH | On Congress national spokesperson Shama Mohamed's tweet on Cricketer Sarfaraz Khan, former Indian Cricketer Atul Wassan says, "...I think as part of the Cricket system, as a former player, I feel ashamed that a certain party spokesperson has said that. Look at our… pic.twitter.com/roCKnsfr66

— ANI (@ANI) October 22, 2025

वासन ने आगे कहा, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जब भी खेल में साम्प्रदायिक कार्ड खेला जाता है, मुझे अंदर से बुरा लगता है. मैंने क्रिकेट खेला, हमने कभी किसी खिलाड़ी को उनके समुदाय के आधार पर नहीं देखा. सरफराज वहां होना चाहिए था. यह पूरी तरह से क्रिकेटिंग मुद्दा है, जिसे हम सेलेक्टर की राय से अलग देख सकते हैं. लेकिन किसी समुदाय के आधार पर इस तरह का माहौल देना भारतीय क्रिकेट सिस्टम का अपमान है."

---- समाप्त ----

Read Entire Article