वायु प्रदूषण बढ़ा
सर्दियों की शुरुआत के साथ ही वातावरण में एयर प्रदूषण बढ़ जाता है. दिल्ली-NCR हो या फिर देश का कोई दूसरा शहर, हर जगह पर वायु प्रदूषण हो जाता है. आज आपको कुछ खास एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप गले में टांगकर घूम सकते हैं. (Photo: Amazon.in)
जिम, सफर आदि में करें यूज
गले में टांगने वाले एयर प्यूरीफायर आपके साथ रहते हैं. आप चाहें घर पर हों या फिर बस, ट्रेन या मेट्रो के सफर में. बैटरी पर चलने वाले इन एयर प्यूरीफायर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. (Photo: AI Generated)
कहां से खरीदें?
गले में लटकाने वाले ढेरों एयर प्यूरीफायर ऑनलाइन और स्थानीय मार्केट मौजूद हैं. इन प्यूरीफायर को आसानी से खरीदा जा सकता है, जो बेहद ही छोटे साइज में आते हैं. (Photo: AI Generated)
कितनी है कीमत
गले में लटकाने वाले एयर प्यूरीफायर को Wearable Air Purifier Necklace कहते हैं. जब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनके बारे में ऑनलाइन सर्च किया तो वहां 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत है.(Photo: Amazon.in)
सबसे सस्ता एयर प्यूरीफायर
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन पर 1499 रुपये का एयर प्यूरीफायर आता है. इसका नाम EVATTA Wearable Air Purifier है. इसे गले में लटकाना होता है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यह 99.9 परसेंट तक Airborne Pollutants रिमूव कर सकता है. साथ ही खतरनाक पार्टिकल्स को अलग कर सकता है. (Photo: Amazon.in)
मिलता है रिचार्ज का फीचर
मार्केट में Dymtrus Wearable Air Purifier Necklace नाम का प्रोडक्ट मौजूद है. ऐमेजॉन इंडिया पर इसकी कीमत 2889 रुपये है. इसके अंदर 500mAh की बैटरी दी है, जो रिचार्जेबल है. ऐसे में इसको रिचार्ज करके बार-बार यूज किया जा सकता है. (Photo: Amazon.in)
कितनी है कीमत
गले में लटकाने वाले एयर प्यूरीफायर को Wearable Air Purifier Necklace कहते हैं. जब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनके बारे में ऑनलाइन सर्च किया तो वहां 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत है.(Photo: Amazon.in)