गुजरात के कच्छ जिले में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 9 बजकर 47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था.
X
गुजरात के कच्छ में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए (Photo: Representational)
गुजरात के कच्छ जिले में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 9 बजकर 47 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र खावड़ा से 20 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित था. हालांकि भूकंप के चलते अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.
---- समाप्त ----