विक्की कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा सितारा बन चुके हैं. अपनी दमदार एक्टिंग, किलर डांस मूव्स और अपने अनलिमिटेड टैलेंट से विक्की ने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. फिल्मी परिवार में जन्मे विक्की कौशल लैविश लाइफ जीते हैं. लेकिन एक समय पर उन्होंने काफी मुश्किलें भी देखी हैं. विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने अब अपने मुश्किल दिनों को याद दिया है.
विक्की कौशल के पिता ने क्या कहा?
विक्की और सनी कौशल के पिता शाम कौशल इंडस्ट्री के बड़े एक्शन डायरेक्टर हैं. बॉलीवुड में उनका बड़ा नाम है. मगर शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी बुरा वक्त देखा. बुरे दौर से उन्हें कई सीख भी मिलीं, जो जिंदगी में उनके काफी काम आईं.
यूट्यूब पर अब अमन औजला संग बातचीत में शाम कौशल ने उस मुश्किल वक्त को याद किया, जब उनका परिवार काफी संघर्ष कर रहा था. शाम कौशल ने बताया कि एक समय पर वो और उनका परिवार 10×10 फुट के कमरे में रहता था. उनके पास सोने के लिए बेड या नर्म बिस्तर भी नहीं था. वो सीमेंट के फर्श पर बिछे पतले बिस्तर पर सोते थे.
'उन दोनों (विक्की-सनी) का जन्म एक 10×10 फुट की छोटी सी चॉल में हुआ था. हम लोग सीमेंट की जमीन पर पतले गद्दे पर सोते थे. फिर हम दो कमरों वाली थोड़ी बड़ी चॉल में शिफ्ट हो गए थे. उसके बाद हम फ्लैट में रहने लगे थे. उन्होंने (परिवार ने) मेरी जर्नी अपनी आंखों से देखी है.'
बेटों के बारे में क्या बोले शाम कौशल?
बेटों विक्की और सनी के बारे में शाम कौशल ने बताया कि उन्हें कभी भी अपने बेटों को जिंदगी के बारे में कुछ सिखाने की जरूरत नहीं पड़ी. शाम कौशल बोले- उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं पड़ी कि जिंदगी कितनी मुश्किल होती है. उन्होंने मुझे उस वक्त देखा था जब मेरे पास सिर्फ एक बाइक थी, और फिर मैंने एक एक सेकंड हैंड कार खरीदी थी. काम पर अगर कोई बेइज्जत कर देता था, तो शाम को घर आकर मैं उनके सामने ही रोने लगता था. मेरा मानना है कि अपने इमोशन्स छुपाना बेवकूफी होती है.
'मैंने कभी भी अपने बेटों पर दबाव नहीं डाला. मैंने उनसे हमेशा यही कहा कि वही करो, जिससे खुशी मिलती है. मगर जिंदगी में अच्छा इंसान जरूर बनो. जिंदगी का सबसे बड़ा सच यही है कि बच्चे वही सीखते हैं, जो अपने आस-पास देखते हैं. विक्की और सनी ने तो संघर्ष अपनी आंखों से देखा है.'
---- समाप्त ----