छांगुर बाबा धर्मांतरण केस: छठवां सहयोगी राजेश उपाध्याय गिरफ्तार, CJM कोर्ट में करता है क्लर्क की नौकरी

4 hours ago 1

बलरामपुर में धर्मांतरण का सिंडिकेट चला रहे छांगुर बाबा के छठवें सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान राजेश उपाध्याय के रूप में हुई है, जो सीजेएम बलरामपुर कोर्ट में क्लर्क की नौकरी करता है.

X

 ITG)

छांगुर बाबा का छठवां सहयोगी भी हुआ गिरफ्तार. (File Photo: ITG)

बलरामपुर में धर्मांतरण का सिंडिकेट चला रहे छांगुर बाबा के छठवें सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान राजेश उपाध्याय के रूप में हुई है, जो सीजेएम बलरामपुर कोर्ट में क्लर्क की नौकरी करता है. छांगुर बाबा ने राजेश की पत्नी के नाम पर ही पुणे में 16 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी. यह गिरफ्तारी यूपी एटीएस की तरफ से की गई है.

यूपी एटीएस ने बताया कि रविवार को छांगुर बाबा के छठवें सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया. राजेश उपाध्याय, जो सीजेएम बलरामपुर कोर्ट में क्लर्क की नौकरी करता है. उसी की पत्नी के नाम पर छांगुर ने पुणे में प्रापर्टी खरीदी थी. 

यह भी पढ़ें: 22 बैंक खाते, 60 करोड़ का लेनदेन... मुंबई से पनामा तक मनी लॉन्ड्रिंग का जाल, छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा

बलरामपुर से हुई थी छांगुर बाबा की गिरफ्तारी

अवैध धर्मांतरण कराने वाले छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने बलरामपुर से बीते दिनों गिरफ्तार किया था. जैसे-जैसे केस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस के मुताबिक बहु-राज्यीय धर्मांतरण रैकेट के केंद्र में स्वयंभू धर्मगुरु जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध मजबूत करने के लिए काठमांडू गया था.

ISI से सीधे तौर पर जुड़ना चाह रहा था छांगुर बाबा

आर्थिक रूप से कमज़ोर हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने के अलावा, छांगुर कथित तौर पर आईएसआई से सीधे संबंध बनाने की योजना बना रहा था. सूत्रों के अनुसार वह चाहता था कि इस्लाम धर्म अपना चुकी हिंदू महिलाओं की शादी नेपाल में आईएसआई एजेंटों और स्लीपर सेल के गुर्गों से कराई जाए.

हाल ही में काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास में आईएसआई एजेंटों की एक बैठक भी हुई थी. इस बैठक में पाकिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ था. जिसमें आईएसआई के अधिकारी भी शामिल थे. पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का भी दौरा किया था. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article