जब कैलेंडर में 30 दिसंबर की जगह लिखा गया था 0 जनवरी, पर ऐसा किया क्यों?

22 hours ago 1

gregorian calendar unheard dates

आम तौर पर हर महीनें में 30 या 31 दिन होते हैं लेकिन एक साल ऐसा भी था जिसके कैलेंडर में 31 दिसंबर की जगह 0 जनवरी लिखा गया था. ऐसे क्यों हुआ था, आइए आपको बताते हैं.

(फोटो-Pixabay)

Sweden 30 days in February Gregorian Calendar

30 फरवरी,1712

दरअसल, साल 1700 में स्वीडन ने जूलियन कैलेंडर छोड़कर ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया था. इस वजह से उस साल जूलियन कैलेंडर में लीप ईयर होने के बाद भी स्वीडन में कोई लीप ईयर नही था. (फोटो-Pixabay)

North War Sweden Julian Calendar

लेकिन साल 1704 और 1708 में  चल रही नॉर्थर्न वॉर के कारण स्वीडन का ध्यान अपने कैलेंडर से हट गया ये दोनों साल लीप ईयर बने रहे. कन्फ्यूजन से बचने के लिए उन्होनें वापस जूलियन कैलेंडर अपनाने का फैसला किया. (फोटो-Pixabay)

extra leap days Sweden 1712

साल 1700 से हटाया गया एक दिन साल 1712 में जोड़ा गया. क्योंकि 1712 पहले से लीप ईयर था, इसलिए केवल उस साल स्वीडन में 30 फरवरी की तारीख रही. (फोटो-Pixabay)

zero january unique date astronomical calendar

0 जनवरी

एस्ट्रोनॉमी के एक पुराने कैलेंडर में 31 दिसंबर को 'जीरो जनवरी' कहा गया है. इस कैलेंडर के मुताबिक यह तारीख एक जनवरी से पहले आती है. साल 1900 में समय से जुड़ी कुछ साइंटिफिक कैल्कुलेशन्स और टेबलें जीरो जनवरी तारीख से ही शुरू हुई हैं. (फोटो-Pixabay)

Britain Lear Fan aircraft

32 दिसंबर, 1980

लीयर फैन 2100 एक दो इंजन वाला जेट था, जिसे कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक दिसंबर 1980 तक तैयार होना था. ब्रिटिश सरकार इस प्रोजेक्ट को फंड कर रही थी. (फोटो- Pixabay)

Lear Fan 2100 British jet

हालांकि तकनीकी खराबी के कारण 31 दिसंबर को होने वाली इसकी टेस्ट फ्लाइट रद्द हो गई और इसके प्रोटोटाइप ने 1 जनवरी 1981 को अपनी पहली उड़ान भरी. सरकारी रिकॉर्ड में यह तारीख 32 दिसंबर, 1980 दर्ज है. (फोटो-Pixabay)

Read Entire Article