जेलेंस्की के नरम पड़े तेवर, सीजफायर पर बातचीत का रूस को दिया ऑफर, बोले- अगले सप्ताह...

5 hours ago 1

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि यूरोपीय संघ के नए प्रतिबंधों को अन्य यूरोपीय देशों तक बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही अमेरिका के साथ हवाई रक्षा और हथियारों को लेकर हुए समझौतों को तेजी से लागू करने की बात भी कही. यूक्रेन अमेरिका को ड्रोन निर्यात करने की भी तैयारी में है.

X

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को बातचीत का ऑफर दिया. (Photo - ITG)

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को बातचीत का ऑफर दिया. (Photo - ITG)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक अहम बयान में कहा कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को लेकर तेजी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के विदेश मंत्री ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्ट सौंपी, जिसमें सबसे पहले प्रतिबंधों पर चर्चा हुई.

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "हमने प्रतिबंधों के समन्वय पर बात की. यह बहुत जरूरी है कि यूरोपीय संघ द्वारा तैयार किए गए नए प्रतिबंध पैकेज को वे यूरोपीय देश भी समर्थन दें जो अभी यूरोपीय संघ के सदस्य नहीं हैं. हम इस अहम प्रक्रिया को जारी रखेंगे. यह सिर्फ यूरोपीय प्रतिबंधों की बात नहीं है, बल्कि हमारे न्यायिक क्षेत्र में लागू अन्य प्रतिबंधों की भी है. मैंने निर्देश दिया है कि इस काम को यथाशीघ्र पूरा किया जाए."

यह भी पढ़ें: क्या ट्रंप-जेलेंस्की की पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम रूसी हमले को रोक पाने में सक्षम है?

नए हथियार समझौते की बात शामिल!

राष्ट्रपति ने इनके अलावा अमेरिका के साथ हुए रक्षा समझौतों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "हम अमेरिका के साथ भी काम कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुए समझौतों को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए. यूक्रेन अधिकतम उत्पादकता के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें हवाई रक्षा और एक नए हथियार समझौते की बात शामिल है."

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, "हम आवश्यक हथियार खरीदने और अपने उच्च तकनीक वाले हथियार अमेरिका को निर्यात करने के लिए तैयार हैं, खासतौर पर ड्रोन जिनकी इस युद्ध में जान बचाने वाली भूमिका रही है."

यह भी पढ़ें: 'जेलेंस्की को मॉस्को को निशाना नहीं बनाना चाहिए', ट्रंप ने रूस में डीप स्ट्राइक के दावे पर लिया यू-टर्न

इंटरसेप्टर ड्रोन पर तेजी से कर रहे काम!

राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि यूक्रेनी अधिकारी इंटरसेप्टर ड्रोन पर भी तेजी से काम कर रहे हैं और अगले सप्ताह तक कुछ और अनुबंधों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है. राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि युद्धविराम को लेकर रूस के साथ आगे की और भी बातचीत अगले सप्ताह हो सकती है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article