अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद कई बड़े घटनाक्रम सामने आए हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी को एक 'महान व्यक्ति' और 'महान दोस्त' बताया. उन्होंने यह भी कहा कि 'वह (मोदी) रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेंगे', जो उनके पिछले बयान से बिल्कुल अलग है जिसमें उन्होंने भारत द्वारा तेल खरीद पूरी तरह बंद करने का दावा किया था.
TOPICS: