कोडरमा में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 226 में खराब भोजन खाने के कारण कई बच्चे बीमार हो गए हैं. बीते मंगलवार को जब बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र से वापस अपने घर पहुंचे तो देर शाम वे बीमार पड़ने लगे. बाद में बच्चों के माता पिता ने पहुंचकर हंगामा किया.
X
आंगनबाड़ी का खाना खाकर बीमार हुए बच्चे
झारखंड में कोडरमा प्रखंड अंतर्गत करमा पंचायत के पश्चिमी गली के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 226 में खराब भोजन खाने के कारण कई बच्चे बीमार हो गए हैं. बीते मंगलवार को जब बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र से वापस अपने घर पहुंचे तो देर शाम वे बीमार पड़ने लगे. कुछ के पेट में दर्द होने लगा तो कुछ को उल्टी होने लगी. जिसके बार अगले दिन उनके परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. वहां पहुंचने पर उनलोगों ने पाया कि वहां दो दिन पूर्व की बनी हुई खिचड़ी और लगभग 1 महीने पहले का लाया हुआ अंडा रखा हुआ है.
ये सब देखकर बच्चों के माता पिता हंगामा करने लगे. इधर हंगामे की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा होने लगे. मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी द्वारा बच्चों को खराब खाना खिला देने के कारण बच्चे बीमार पड़ने लगे.
इधर मामले की जानकारी मिलते ही कोडरमा सदर के प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (BDO) मनोज कुमार उक्त आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. जांचोपरांत उन्होंने बताया कि बच्चों को खराब भोजन खिलाने की शिकायत मिली थी.
इसके बाद जांच की गई. जांच में यह बातें स्पष्ट हुई हैं कि बच्चों को खराब खाना परोसा गया था. वहां रखे अंडे भी पूरी तरह से खराब पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में कुल 33 बच्चे नामांकित हैं लेकिन आज एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे. बच्चों से संबंधित उपस्थिति सूची की मांग जब सेविका से की गई तो उन्होंने बताया कि अटेंडेंस रजिस्टर वे अपने घर में ही भूल गई हैं. उन्होंने कहा कि जांच की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी, जिसके उपरांत उचित कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं सेविका मंजू देवी ने कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की साजिश की जा रही है.