कौशांबी जिले में मंझनपुर तहसील के बहादुरपुर गांव में भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. मलबे में दबकर 55 वर्षीय प्रेमा देवी और उनकी बेटी साधना की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी आराधना गंभीर रूप से घायल हो गई. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.
X
मां-बेटी की मौत.(Photo: Akhilesh Kumar/ITG)
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में तेज बारिश ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. मंझनपुर तहसील के बहादुरपुर गांव में रविवार की सुबह एक कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे परिवार की तीन महिलाएं मलबे में दब गईं. इस दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय प्रेमा देवी और उनकी 19 वर्षीय बेटी साधना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय दूसरी बेटी आराधना गंभीर रूप से घायल हो गई है.
घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे. तेज बारिश के बीच अचानक मकान गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. मलबे से तीनों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसा कर कराया धर्म परिवर्तन, फिर किया गैंगरेप, कौशांबी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार
मगर, यहां डॉक्टरों ने प्रेमा देवी और साधना को मृत घोषित कर दिया, जबकि आराधना का इलाज जारी है. एडिशनल एसपी राजेश सिंह और मंझनपुर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है. गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन बेसुध हैं.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के बहादुर गांव में एक कच्चा मकान गिर गया, जिसमें तीन लोग दब गए. पुलिस बल तुरंत वहां पहुंचा और बचाव अभियान चलाया गया. इसमें एक महिला और दो बच्चियां दब गईं. उन्हें निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां महिला और एक बच्ची की मौत हो गई. घायल बच्ची का इलाज चल रहा है.
---- समाप्त ----