18 साल की उम्र में बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने शादी कर ली है. शुक्रवार को उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
X
जायरा वसीम ने की शादी (Photo:Instagram/@zairawasim_)
कई साल पहले बॉलीवुड छोड़ चुकीं दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम ने शादी कर ली है. उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. अचानक जायरा वसीम ने शादी की पोस्ट शेयर कर सभी को हैरान कर दिया. पूर्व एक्ट्रेस ने दो फोटो शेयर की, जिसमें एक में वो अपने निकाहनामा पर साइन कर रही हैं, और दूसरी फोटो में वो अपने पति के साथ चांद को देख रही है.
हालांकि जायरा वसीम ने अपने पति का नाम नहीं बताया है. साथ ही शेयर की गई फोटो में दोनों ने अपना चेहरा नहीं दिखाया है. अपने इस खास दिन पर जायरा ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पना था. जायरा वसीम ने इन फोटो को शेयर कर लिखा, 'कुबूल है x3'.
2019 में छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
बता दें कि जायरा वसीम ने साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था, जिसके पीछे उन्होंने कई वजह बताई थीं. जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपने काम से खुश नहीं थी और धर्म का हवाला देते हुए वह इस ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हो गई थीं. जायरा ने पोस्ट कर लिखा था, '5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, मेरे लिए पॉपुलर होने के कई रास्ते खुल गए. मुझे लोगों की अटेंशन मिलने लगी. कई बार मुझे युवाओं का रोल मॉडल भी माना गया. हालांकि ये सब वो नहीं था, जिसकी मैंने ख्वाहिश की थी. खासकर सक्सेस और फैलियर को लेकर."
मिल चुका नेशनल अवॉर्ड
बता दें, 'दंगल' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं जायरा वसीम ने आमिर के साथ फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी काम किया था. इसके बाद वो प्रियंका चोपड़ा और और फरहान अख्तर स्टारर 'द स्काई इज पिंक' में भी नजर आई थीं. अपनी सॉलिड एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब तारीफ पाने वाली जायरा ने जून 2019 में ऐलान किया था कि एक्टिंग छोड़ रही हैं.
---- समाप्त ----