अमिताभ बच्चन की 1978 में आई फिल्म 'डॉन' के डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 की उम्र में निधन हो गया है. वो काफी सालों से बीमार थे. उनका निधन संडे सुबह हो गया है.
X
अमिताभ बच्चन की डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट का हुआ निधन (Photo Credit: Instagram @faroutakhtar)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक दुखद खबर सामने आई है. 1978 में अमिताभ बच्चन की आई फिल्म 'डॉन' के डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 की उम्र में निधन हो गया है. उनकी मौत संडे की सुबह हुई है. वो काफी समय से बीमार थे और बढ़ती उम्र के कारण होने वाली परेशानियों से भी पीड़ित थे.
---- समाप्त ----
ये भी देखें
डॉन 3 के टलने की चर्चा, पहले भी ठप हुई कई प्रोजेक्ट" src="https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202411/6747341fbf9f9-don-3-film-shooting-270041544-9x16.jpg" data-src="https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202411/6747341fbf9f9-don-3-film-shooting-270041544-9x16.jpg" alt="डॉन 3 के टलने की चर्चा, पहले भी ठप हुई कई प्रोजेक्ट">