पवन सिंह की पत्नी के सपोर्ट में अक्षरा सिंह, खेसारी पर बोलीं- अनादर करते हैं

4 hours ago 1

बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अपनी किस्मत आजमा रही हैं. भोजपुरी सिनेमा पावर स्टार तो अपनी पत्नी का साथ नहीं दे रहे हैं लेकिन ज्योति को इंडस्ट्री से पूरा समर्थन मिल रहा है. खेसारी लाल यादव के बाद अब अक्षरा सिंह ने अपना पूरा सपोर्ट दिया है. अक्षरा ने बिहार तक से बातचीत में कहा कि वो जिस दर्द से गुजरी हैं उसे हम नहीं जान सकते. 

अनबन भूल आगे बढ़ीं अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह और पवन सिंह के पुराने संबंध रहे हैं. दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी, कहा जाता था कि दोनों शादी करेंगे, लेकिन पवन ने अचानक ज्योति से शादी कर सभी को चौंका दिया था. इसी के साथ अक्षरा सिंह संग उनके रिश्ते का भी अंत समझा गया. हालांकि इसके बाद अक्षरा की ज्योति संग बातचीत की रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी, जिसके बाद इनके बीच की अनबन साफ तौर पर खुलकर सामने आई. 

लेकिन अब अक्षरा ने सभी बातों को भूलकर ज्योति के लिए चुनाव में अपना सपोर्ट शो किया है. जो फैंस के लिए हैरान कर देने वाला है. हालांकि अक्षरा साफतौर पर कहती दिखीं कि एक महिला होने के नाते वो चाहती हैं कि ज्योति को जनता का साथ मिले. 

अक्षरा चाहती हैं- ज्योति की हो जीत

अक्षरा सिंह बोलीं- एक महिला होने के नाते मैं उनका अच्छा चाहती हूं. मैं उनका समर्थन करती हूं कि आज बेचारी जो भी कर रही हैं वो अपने बलबूते पर कर रही हैं. उनकी जो भी जर्नी रही है वो कोई नहीं जानता, कौन अपने जीवन किस पड़ाव से गुजरा है, किस दर्द से जूझ रहा है, वो आप और हम नहीं तय कर सकते हैं. और ना ही हमें आंकलन करने का हक है. तो अगर हम किसी सपोर्ट नहीं कर सकते तो उसे नीचे क्यों खींचेंगे. 

अक्षरा ने आगे कहा कि- इसलिए मैं उनके समर्थन में हूं और चाहूंगी कि एक महिला होने के नाते कि वो बहुत तरक्की करें अपने जीवन में और बहुत सारे वोटों से जीत जाएं. 

खेसारी ने किया सरेआम अनादर

अक्षरा ने साथ ही अपने राजनीति में शामिल होने पर भी चर्चा की और कहा कि वो फिलहाल इस मूड में नहीं हैं. वहीं खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने पर बोलीं कि वो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं तो मैं कहां से चली जाऊं सपोर्ट करने. अब कोई इज्जत करेगी, सपोर्ट मांगेगा तभी जाएंगे, जो खुलेआम मेरा अनादर करते हों उनका कैसे साथ देंगे. लेकिन एक इंसानियत के नाते हम चाहेंगे कि इंडस्ट्री के लोग आगे बढ़ें, तरक्की करें. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article