पीएम मोदी की मोतिहारी रैली में हंगामा, कुर्सियां फेंकती दिखीं महिलाएं, सामने आई ये वजह

5 hours ago 1

मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के दौरान अव्यवस्था से नाराज महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. बैठने और पानी की व्यवस्था न होने पर महिलाएं भड़क उठीं और भाषण के बीच दर्जनों कुर्सियां तोड़ डालीं. भीषण गर्मी में प्यास से परेशान लोगों की कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे नाराजगी और अधिक बढ़ गई.

X

 Screengrab)

भाषण के बीच दर्जनों कुर्सियां तोड़ डालीं.(Photo: Screengrab)

बिहार के मोतिहारी जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह सभा एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें दो लाख से अधिक भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल हुए. प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे, लेकिन इस आयोजन के बीच एक अजीबोगरीब दृश्य सामने आया.

दरअसल, गांधी मैदान में रैली में भाग लेने आई कुछ महिलाओं ने कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंगामा कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भाषण के दौरान ही महिलाओं ने गुस्से में कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया. महिलाओं का आरोप था कि उन्हें रैली में बुला तो लिया गया, लेकिन उनके बैठने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. साथ ही, इतनी बड़ी भीड़ और भीषण गर्मी के बीच पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं थी.

यह भी पढ़ें: 'मुंबई की तरह मोतिहारी का भी नाम हो...', पीएम मोदी ने बिहार की रैली में रखा विकास का ब्लूप्रिंट, नीतीश भी मंच पर मौजूद

मोतिहारी

महिलाओं ने कहा कि उन्हें रैली में घंटों से बैठाकर रखा गया, लेकिन न तो उन्हें छांव मिली और न ही पानी. प्रशासन और आयोजकों की लापरवाही से नाराज़ होकर उन्होंने कुर्सियां तोड़ दीं और कार्यक्रम के दौरान ही जोरदार प्रदर्शन किया. देखते ही देखते कई दर्जन प्लास्टिक की कुर्सियां टूटकर चकनाचूर हो गईं और हंगामे का माहौल बन गया.

देखें वीडियो...

अब इस घटना की वीडियो सामने आया है. इसमें देखा गया कि भाषण के दौरान ही महिलाओं ने गुस्से में कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया. महिलाओं का आरोप था कि कार्यक्रम में अव्यवस्था थी. इतनी बड़ी भीड़ और भीषण गर्मी के बीच लोगों के लिए पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं थी. इससे लोग गर्मी में परेशान हो रहे थे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article