भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है. टीम सेलेक्शन पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि भारतीय चयनकर्ता टेस्ट टीम के नए कप्तान का भी चयन करेंगे. रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके चलते क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश है.
इंग्लैंड दौरे के लिए फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है. वसीम जाफर ने अपनी टीम का कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाया है, जबकि शुभमन गिल को उन्होंने उप-कप्तानी दी है.
My India squad for Eng tour:
1. Yashasvi
2. KL
3. Shubman (vc)
4. Iyer/Karun
5. Pant (wk)
6. Jadeja
7. Shardul
8. Kuldeep
9. Shami
10. Bumrah (c)
11. Siraj
12. Easwaran
13. Jurel (wk)
14. Sarfaraz
15. Arshdeep/Prasiddh/Akashdeep
16. Washington
What's yours?#ENGvIND
वसीम जाफर टीम में श्रेयस अय्यर या करुण नायर में किसी एक को रखने के पक्ष में हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि वसीम जाफर ने जो टीम चुनी है, उसमें ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और साई सुदर्शन का नाम शामिल नहीं है. नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि सलामी बल्लेबाज सुदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए वसीम जाफर की 16 सदस्यीय भारतीय टीम:
1. यशस्वी जायसवाल
2. केएल राहुल
3. शुभमन गिल (उप-कप्तान)
4. श्रेयस अय्यर/करुण नायर
5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. रवींद्र जडेजा
7. शार्दुल ठाकुर
8. कुलदीप यादव
9. मोहम्मद शमी
10. जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
11. मोहम्मद सिराज
12. अभिमन्यु ईश्वरन
13. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
14. सरफराज अहमद
15. अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा/आकाश दीप
16. वॉशिंगटन सुंदर.
ऐसा रहा वसीम जाफर का क्रिकेट करियर
47 वर्षीय वसीम जाफर ने 2000 और 2008 के बीच 31 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने पांच शतकों और 11 अर्धशतकों सहित 1944 रन बनाए. साथ ही उन्होंने 8 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए दो वनडे भी खेले, जिसमें उनके नाम पर 10 रन दर्ज हैं.
जाफर ने कुल मिलाकर 260 प्रथम श्रेणी मैचों में 50.67 की औसत से 19,410 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक जड़े. नाबाद 314 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट विशेषकर रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. रणजी ट्रॉफी में जाफर ने 12038 रन बनाए, जो रिकॉर्ड है. उनके अलावा किसी और खिलाड़ी ने इस प्रतिष्ठित घरेलू ट्रॉफी में दस हजार का आंकड़ा नहीं छुआ.
बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) के फाइनल के कुछ दिन बाद ही भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. टीम इंडिया आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लिश टीम ने सात विकेट से जीता.
भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन