भतीजे अहान की 'सैयारा' को मिला दर्शकों का प्यार, खुश हुए चंकी पांडे, कपूर-खान्स को इशारों में कही ये बात!

4 hours ago 1

बॉलीवुड में कई सालों बाद एक ऐसी लव स्टोरी फिल्म आई है, जिसने फैंस को सिनेमाघरों में जाने पर मजबूर कर दिया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. चंकी पांडे फिल्म 'सैयारा' को ऑडियंस की तरफ से मिल रहे रिस्पॉन्स को देख काफी गदगद हैं.

X

 Instagram/@Chunkypanday)

सैयारा की सफलता से खुश चंकी पांडे (Photo: Instagram/@Chunkypanday)

बॉलीवुड में कई सालों बाद एक ऐसी लव स्टोरी बेस्ड फिल्म आई है, जिसने फैंस को सिनेमाघरों में जाने पर मजबूर कर दिया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. महज दो दिन में इस फिल्म ने करीब 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं एक्टर चंकी पांडे अपने परिवार के बढ़ते स्टारडम से जुड़ी एक पोस्ट को लाइक-कमेंट करने के कारण सुर्खियों में छा गए है.

बता दें कि चंकी पांडे फिल्म 'सैयारा' को ऑडियंस की तरफ से मिल रहे रिस्पॉन्स को देख काफी गदगद हैं और हो भी क्यों ना क्योंकि ये उनके भतीजे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म हैं. हाल ही में चंकी पांडे ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म सैयारा जुड़ी पोस्ट शेयर की, जिसमें पांडे परिवार की तारीफ की गई थी.

कपूर-खान पर चंकी पांडे का निशाना?

हाल ही में एक फिल्म क्रिटिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें पांडे परिवार की तारीफ की गई थी और कपूर-खान पर इनडायरेक्ट तंज कसा गया था. उसे चंकी पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में न सिर्फ शेयर किया बल्कि कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी देकर पोस्ट का खुलकर सपोर्ट भी किया. बता दें कि उस पोस्ट का कैप्शन था- 'कपूर और खानों की दुनिया में, पांडे सिलेबस में आ गए और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं'. 

कपूर-खान्स पर चंकी पांडे ने शेयर की स्टोरी

इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात की भी बहस छिड़ गई कि कौन-सा नेपो-किड असल में एक अच्छा एक्टर है. इसके अलावा यूजर्स इस पर भी चर्चा करने लग गए कि कपूर और खान को पांडे परिवार टक्कर देने को तैयार हैं. यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सैयारा ने अबतक कितनी कमाई की?
फिल्म  'सैयारा' की बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी धुआंधार कमाई जारी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को करीब 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि पहले दिन इस फिल्म की कमाई 21 करोड़ रुपये हुई थी. फिल्म ने दो दिन में ही 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है रविवार की इस फिल्म की कमाई में और इजाफा होगा.  

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article