आज वैश्विक राजनीति में भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारत अमेरिका, रूस, चीन और जापान के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ समिट में हिस्सा लेने चीन जाने से पहले जापान के दौरे पर हैं. भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसने जापान को पीछे छोड़ दिया है. जापान ने अगले 10 सालों में भारत में 6 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है. इस निवेश से भारत में नई फैक्ट्रियां और कारखाने लगेंगे, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था पर दुनिया का भरोसा बढ़ेगा.
TOPICS: